चंडीगढ़ पुलिस ने सुलझाई 14 साल पहले हुई नेहा हत्याकांड की गुत्थी, आरोपी ने किए चौंकाने वाले खुलासे

Chandigarh Police has solved the mystery of Neha's murder that happened 14 years ago
Source: Google

चंडीगढ़ पुलिस 14 साल बाद एमबीए छात्रा नेहा अहलावत की हत्या की गुत्थी सुलझाने में सफल रही। हत्याकांड के आरोपी की पहचान सेक्टर-38 स्थित शाहपुर कॉलोनी निवासी 37 वर्षीय मोनू कुमार के रूप में हुई, जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। 30 जुलाई 2010 को सेक्टर-38 वेस्ट में एमबीए छात्रा के साथ आरोपियों ने दुष्कर्म कर हत्या कर दी थी। मोनू ने ही 11 जनवरी 2022 को मलोया थाना क्षेत्र में एक अन्य महिला से दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी थी। इसी आधार पर पिछले बुधवार को सीरियल किलर मोनू को पकड़ा गया था। एक सप्ताह पहले मिली डीएनए रिपोर्ट की जानकारी मलोया थाना पुलिस ने आरोपी को जिला अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

और पढ़ें: रिक्शा चालक ने दिया पार्सल, खोलते ही हो गया जोरदार धमाका…हादसे में पिता-बेटी की मौत

ये है पूरा मामला

2010 में एमबीए छात्रा की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए यूटी पुलिस ने काफी कोशिश की लेकिन आरोपी हाथ नहीं आ रहा था। आखिरकार वर्ष 2020 में पुलिस ने इस केस में अदालत में अनट्रेस रिपोर्ट दाखिल कर दी थी। दरअसल इस मामले में आरोपी मोनू ने न तो अपना आधार कार्ड बनवाया और न ही कभी स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया। आधार कार्ड न होने से उसके फिंगर प्रिंट भी मैच नहीं हुए। यही वजह है कि वारदात स्थल से 500 मीटर की दूरी पर रहते हुए भी वह 14 साल तक नहीं पकड़ा गया। पुलिस को चकमा देने में सफल रहा आरोपी मोनू के हौसले बुलंद हो गए और अपने अगले शिकार की तलाश में निकल पड़ा।

नेहा के बाद आरोपी ने 11 जनवरी 2022 को एक 40 साल की महिला को अपना शिकार बनाया। आरोपी ने नेहा की तरह ही इस महिला के साथ भी सेम पैटर्न में वारदात को अंजाम दिया। पहले उसने महिला के साथ रेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी। पुलिस को अगले दिन 11 जनवरी 2022 को स्नेहालय के पास झाड़ियों में महिला का शव नग्न अवस्था में मिला। मृतक महिला की पहचान मलोया निवासी 40 वर्षीय मनदीप कौर के रूप में हुई। पुलिस जांच में 40 वर्षीय महिला और एम.बी. A. छात्रा नेहा के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला भी ऐसा ही लग रहा था। पति की शिकायत पर दुष्कर्म और हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। लेकिन यहां भी सबूतों के अभाव में मामला बंद होने की कगार पर था।

केस सॉल्व करने के लिए बनाई स्पेशल टीम

केस को सुलझाने के लिए 20 जून, 2023 को एस. एस. पी. कंवरदीप कौर ने विषेष टीमें बनाई थीं। एम. बी. ए. छात्रा और मलोया की महिला केस की जांच करने वाले अधिकारियों को बुलाया था। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों मामलों में आरोपी की हाइट पांच फुट सात इंच से लेकर 9 फुट के बीच थी। उम्र 30 से 40 के बीच होगी। वहीं, महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने शक के आधार पर करीब 300 संदिग्धों से पूछताछ की। जुलाई 2023 में डीएनए टेस्ट के लिए घर-घर जाकर आपराधिक किस्म के लोगों के सैंपल इकट्ठा किए गए। एक सप्ताह पहले ही एफएसएल से डीएनए टेस्ट रिपोर्ट आई, जिसमें आरोपी मोनू का डीएनए महिला के शरीर से मिले वीर्य के डीएनए से मैच हो गया। जिसके बाद पुलिस ने बुधवार की सुबह आरोपी मोनू कुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी के चौंकाने वाले खुलासे

पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने ही नेहा और 40 वर्षीय मनदीप कौर की हत्या की है। साथ ही आरोपी ने यह भी खुलासा किया कि उसने हिमाचल प्रदेश में भी एक लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी थी। उस मामले में सबूतों के अभाव में कोर्ट ने उसे बरी कर दिया था। वहीं जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी के खिलाफ पहले भी रेप, हत्या, चोरी, झपटमारी के कई मामले दर्ज हैं।

इस मामले को लेकर मृतिका के पिता ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि 14 साल बाद उनकी बेटी की बेरहमी से हत्या करने वाला पकड़ा जाएगा। मृतक के पिता ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है।

और पढ़ें: माता बनी कुमाता, नवजात बच्चे के साथ किया कुछ ऐसा कि सच जान कांप जाएगी आपकी रूह, टॉयलेट में मिले बच्चे के पैर!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here