बिहार में दलितों के खिलाफ बढ़ रहा अपराध, दलित युवक पर हुआ जानलेवा हमला, कुल्हाड़ी से काटा हाथ

Dalit youth attacked in Bihar, hand chopped off with an axe
Source: Google

दलितों के खिलाफ अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले तीन सालों में करीब डेढ़ लाख मामले दर्ज किए गए। 2018 से 2020 के बीच दलितों के खिलाफ अपराध के 1,38,045 मामले दर्ज किए गए। और दुख की बात ये है कि आज भी ये मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसा नहीं है कि दलितों के खिलाफ कानूनी तौर पर आपराधिक मामले दर्ज नहीं हो रहे, मामले दर्ज हो रहे हैं और कुछ मामलों में दलितों को न्याय भी मिला है लेकिन फिर भी दलितों के खिलाफ अपराधों की संख्या कम होती नहीं दिख रही है। गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल ही दलितों के खिलाफ अपराध के 50,291 मामले सामने आए। पिछले तीन सालों में उत्तर प्रदेश के बाद सबसे ज्यादा मामले बिहार में दर्ज किए गए हैं। और अब भी बिहार का हाल कुछ सुधरा नहीं है। हाल ही में गया जिले में एक दलित युवक पर जानलेवा हमला कर कुल्हाड़ी से हाथ काटने का मामला सामने आया है। मामला टिकारी थाना क्षेत्र का है. पीड़ित की पत्नी ने मामले को लेकर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई थी। इस घटना की जानकारी 17 जून को सोशल मीडिया पर साझा की गई। आइये आपको पूरा मामला विस्तार से बताते हैं।

और पढ़ें: राजस्थान में दलित, आदिवासी और महिलाओं के विरुद्ध उत्पीड़न जारी, सत्ता बदली लेकिन नहीं बदले हालात 

क्या था मामला ?

जानकारी के अनुसार दलित युवक संजय मांझी की पत्नी अपने घर में पानी घुसने से रोकने के लिए घर के सामने मिट्टी डालने लगी। इसका शिवेंद्र मिश्रा, दामोदर, रवि मिश्रा, आनंद भारद्वाज समेत आठ लोगों ने विरोध किया। सभी ने दलित महिला के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। दलित महिला ने विरोध किया तो गलत नीयत से उसे पकड़ लिया और मारपीट करने लगे। इसके बाद महिला के पति संजय मांझी ने जब विरोध किया तो अपराधियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर उसके हाथ को काट दिया। खबरों की मानें तो जमीन विवाद में दबंगों ने संजय मांझी का हाथ धारदार हथियार से काट दिया। इसके बाद से संजय का एएनएमएमसीएच में इलाज चल रहा है। फिलहाल संजय की हालत स्थिर बताई जा रही है।

अपराधी हुए गिरफ्तारी 

इस मामले पर संगयन लेते हुए पुलिस ने जानकारी दी कि घटना 5 जून की है और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पुलिस के मुताबिक इस घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज होने के एक घंटे के अंदर सभी अपराधियों को कांड सं0-241/24, दिनांक-05. 06.2024, धारा 147/148/149/341/323/324/325/ 326/307/354/506 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा 3 (i)(r)(s)(w)3(ii)(v-a)SC/ST Act  में दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस के मुताबिक फिलहाल सभी अपराधी सलाखों के पीछे हैं।

पीड़ितों से मिले केंद्रीय मंत्री

घटना की जानकारी सामने आने के बाद भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती टिकारी के चिरौली गांव के संजय मांझी से मुलाकात की। उन्होंने अस्पताल में इलाज करा रहे संजय से बात कर घटना की विस्तृत जानकारी ली और वहां तैनात पुलिस पदाधिकारियों को इस दिशा में यथाशीघ्र उचित कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया। श्री मांझी ने कहा कि सभ्य समाज के लिए ऐसी घटना स्वीकार्य नहीं की जा सकती। गरीब महादलित परिवारों के साथ इस तरह का तरीका अशोभनीय है। ऐसी मानसिकता वाले लोगों को कानून को सबक सिखाना चाहिए। उन्होंने पीड़ित परिवार को राज्य सरकार से तत्काल मुआवजा देने की भी मांग की। मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोमित कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता ई. नंदलाल मांझी, गया जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी, युवा जिला अध्यक्ष आयुष कुमार, नीरू कुमार, अनिल यादव, मुकेश चौधरी, बुलबुल शर्मा, सागर कुमार मांझी, कंचन कुमार, अरुण कुमार आदि मौजूद थे।

ये तो हुई राजनीति की बात लेकिन यहां मुद्दा ये है कि आखिर कब तक दलितों को बाबा साहब के देश में जाति के नाम पर दलितों के खिलाफ होने वाले अपराधों को सहना पड़ेगा। हालांकि ये अच्छी बात है कि कुछ राज्यों में दलितों के खिलाफ अपराध सामने आ रहे हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि सभी को न्याय मिल रहा है। दलितों के खिलाफ बढ़ते अपराध ये दिखाते हैं कि दलितों में कानून की समझ बढ़ रही है। लेकिन दुख की बात ये है कि ऐसे मामलों में न्याय तभी मिल पाता है जब मामला सोशल मीडिया पर छा जाता है।

और पढ़ें: राजस्थान बनता जा रहा रेपिस्तान, अजमेर में रेलवे प्लेटफॉर्म पर सो रही नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, बढ़ती जा रही हैं रेप की घटनाएं 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here