Delhi Crime News: दिल्ली में 11 दिन से लापता 18 वर्षीय पंकज, परिवार ने पुलिस पर एफआईआर में गड़बड़ी का आरोप लगाया

Delhi Crime News
Source: Google

Delhi Crime News: दिल्ली में लड़कों के लापता होने के मामलों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। 2025 में 31 अक्टूबर तक कुल 7,765 लड़के लापता हो चुके हैं। ताजा मामला दिल्ली के बुद्ध विहार का है, जहां 30 नवंबर से 18 वर्षीय पंकज लापता है। उसके परिवार का कहना है कि पुलिस ने एफआईआर गलत दर्ज की है, जिससे जांच प्रभावित हो रही है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला:

और पढ़ें: Purvanchal Expressway Scandal: कौन है आशुतोष सरकार? रोमांस वीडियो रिकॉर्ड कर बनाया ब्लैकमेल का जाल

परिवार में पसरा सन्नाटा, मां की आंखों में उम्मीद और निराशा (Delhi Crime News)

लोकल 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, पंकज के अचानक लापता होने की खबर ने पूरे मोहल्ले में सनसनी फैला दी है। परिवार का हाल बुरा है। आंगन में सन्नाटा पसरा है और दरवाजे पर बैठी मां कमलेश हर कदम की आहट पर नजर गड़ाए रहती हैं। उनका कहना है, “जब भी दरवाजा खुलता है, दिल धक-धक करता है, लगता है शायद पंकज आ गया, लेकिन हर बार मायूसी हाथ लगती है।”

30 नवंबर को घर से निकला था पंकज

पंकज की मां कमलेश ने बताया कि उनके बेटे की उम्र 18 साल है। 30 नवंबर की शाम पंकज ने अपने तीन साल पुराने दोस्त कुशाल के जन्मदिन में जाने की बात कहकर घर से निकला। कुशाल उर्फ काकू ने उसे अपनी स्कूटी पर लेकर जाने का दावा किया। लेकिन उसके बाद पंकज घर वापस नहीं लौटा।

1 दिसंबर को सुबह तक मोबाइल बंद रहने पर परिवार को चिंता हुई। कमलेश खुद पैदल पंकज के दोस्त कुशाल के घर गईं, जहां कुशाल घर के अंदर सो रहा था और स्कूटी बाहर खड़ी थी, लेकिन पंकज कहीं नजर नहीं आया। कुशाल ने बताया कि उसने पंकज को रात 3:30 बजे पीरागढ़ी फ्लाईओवर पर छोड़ दिया। इसके बाद परिवार ने तुरंत मंगोलपुरी थाने जाकर एफआईआर दर्ज कराई।

पुलिस एफआईआर में गड़बड़ी, परिवार ने जताई नाराजगी

मां कमलेश का आरोप है कि पुलिस ने एफआईआर में पिता का नाम गलत लिखा और मुख्य बात भी बदल दी। एफआईआर में कहा गया कि पंकज बस से उतरा था, जबकि वास्तविकता यह है कि कुशाल ने उसे स्कूटी से पीरागढ़ी पर उतारा था। इस गड़बड़ी के कारण कुशाल अभी भी पूरी तरह सुरक्षित नजर आ रहा है, जबकि उसके बयान और भूमिका जांच का मुख्य बिंदु हैं।

रात 3:30 बजे फोन हुआ था स्विच ऑफ

पंकज की भाभी निधि ने बताया कि लापता होने से पहले रात 3:30 बजे पंकज के फोन पर कॉल आई थी। अचानक फोन बंद हो गया और फिर कभी ऑन नहीं हुआ। पंकज लोगों के घर पानी की सप्लाई का काम करता था और परिवार उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है। आर्थिक रूप से परिवार बहुत मजबूत नहीं है, इसलिए शुरू में पुलिस से मदद नहीं मिल रही थी। लेकिन जब डीसीपी कार्यालय पहुंचे, तो पुलिस को सख्त फटकार मिली और अब खोजबीन तेजी से शुरू हो गई है।

दोस्त कुशाल का बयान: “मुझे नहीं पता पंकज कहां गया”

पंकज के दोस्त कुशाल ने बताया कि 30 नवंबर को किसी जन्मदिन का कार्यक्रम नहीं था। पंकज को वह सिर्फ उत्तम नगर के एक दोस्त से मिलने ले गया था। पार्टी के बाद कुशाल ने कहा कि पंकज पीरागढ़ी से घर चला जाएगा और उसे वहीं उतार दिया। कुशाल ने कहा कि उसके बाद उसे पंकज का पता नहीं है।

पुलिस ने कहा: पोस्टर और खोजबीन जारी

मंगोलपुरी थाने के पुलिस अधिकारी प्रमोद रावत ने बताया कि लड़के की तलाश जारी है। पंकज की आखिरी लोकेशन पीरागढ़ी के पास मिली थी। सीसीटीवी कैमरा न होने की वजह से जांच में दिक्कत आ रही है, लेकिन पोस्टर छपवा दिए गए हैं और जल्द ही लड़के को खोज निकालने की कोशिश जारी है।

और पढ़ें: Ghaziabad News: गाजियाबाद के सहायक आयुक्त अरविंद कुमार यादव निलंबित, आरोपों के आधार पर हुई कार्रवाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here