Delhi Crime News: उत्तर पश्चिम दिल्ली के आदर्श नगर में 20 अप्रैल को हुई दो युवकों की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए 65 वर्षीय आरोपी नंद किशोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में हत्या की वजह के बारे में बताया और अपना अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने इस मामले में गंभीरता से जांच करते हुए आरोपी को जल्द पकड़ लिया और उसकी शातिर अपराधिक पृष्ठभूमि का भी खुलासा हुआ।
हत्या की घटना और आरोप- Delhi Crime News
20 अप्रैल की रात को आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन के पास दो युवकों की हत्या की सूचना मिली। मृतकों के साथ उनका एक दोस्त, आबिद, भी मौजूद था, जो इस घटना में घायल हो गया था। आबिद की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच की जिम्मेदारी स्पेशल स्टाफ को सौंप दी। जांच टीम के प्रमुख सोमवीर सिंह के नेतृत्व में शुरू हुई इस जांच में पता चला कि हत्या का आरोपी एक बुजुर्ग व्यक्ति था, जिसे ‘बैग वाले दाढ़ी बाबा’ के नाम से भी पहचाना जा रहा था।
सीसीटीवी फुटेज और आरोपी की पहचान
स्पेशल स्टाफ टीम के हेडकांस्टेबल नरसी ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिससे महत्वपूर्ण सुराग मिला। फुटेज में आरोपी बुजुर्ग व्यक्ति को ई-रिक्शा पर बैठते हुए देखा गया था। वह शालीमार बाग से होते हुए नानक प्याऊ गुरुद्वारा की ओर जाता दिखाई दिया, और फिर सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन में घुसकर भाग निकला। इस स्पष्ट फुटेज को पुलिस ने बाइक से घर-घर सामान पहुंचाने वाले युवकों के व्हाट्सऐप ग्रुप पर प्रसारित किया और आरोपी की पहचान में मदद मांगी।
आरोपी की गिरफ्तारी और पूछताछ
शनिवार को एक युवक ने सिग्नेचर ब्रिज के पास संदिग्ध व्यक्ति को देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और पूछताछ की। आरोपी ने अपना नाम नंद किशोर बताया और हत्या की वजह का खुलासा किया। नंद किशोर ने बताया कि वह फुटपाथ पर सोता था और घटना वाली रात वह दोस्तों के साथ नशा कर रहा था। इस दौरान वैन चालक कमल ने उसके पास वाहन खड़ा किया, जिससे दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद कमल ने अपने दोस्तों अमजद और आबिद को बुला लिया, जो आरोपी को धमकाने लगे। इसके बाद नंद किशोर ने अपने झोले से चाकू निकाला और उन पर हमला कर दिया।
शातिर अपराधी की शिनाख्त
पुलिस ने बताया कि नंद किशोर पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। पहली एफआईआर 1983 में सब्जी मंडी थाने में दर्ज हुई थी। नंद किशोर राजस्थान के सीकर जिले का निवासी है और 15 साल की उम्र में घर से भागकर दिल्ली आ गया था। वह टीटू पहाड़ी गिरोह में शामिल हुआ था और उस पर हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, और चोरी के दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। आखिरी मुकदमा 2013 में दर्ज हुआ था। वर्तमान में, नंद किशोर आदर्श नगर इलाके में भीख मांगकर अपना जीवन यापन कर रहा था।
और पढ़ें: Gurgaon News: लिव-इन रिलेशनशिप से हत्या तक, मुश्ताक ने पूजा का सिर काटकर नाले में फेंका!