Delhi Double Murder Case: दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी इलाके लाजपत नगर से एक सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड की खबर सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। बुधवार देर शाम एक ही घर में मां और बेटे की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान 42 वर्षीय महिला रुचिका और उनके 14 साल के बेटे कृष के रूप में हुई है। इस जघन्य वारदात को अंजाम देने का आरोप घर में काम करने वाले नौकर मुकेश पर लगा है, जिसने पुलिस की शुरुआती पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
और पढ़ें: Bangladesh Rape Cases: 9 दिन में 24 रेप केस, मदरसों में यौन उत्पीड़न पर अधिकारियों ने जताई चिंता
घटना की जानकारी कैसे मिली? (Delhi Double Murder Case)
यह वारदात उस समय सामने आई जब महिला के पति कुलदीप अपने काम से देर रात घर लौटे। उन्होंने देखा कि घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद था और सीढ़ियों पर खून के निशान साफ दिखाई दे रहे थे। अनहोनी की आशंका के चलते कुलदीप ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और अंदर दाखिल होते ही दिल दहला देने वाला नज़ारा देखा। घर के भीतर महिला और उसके बेटे की लाशें खून से लथपथ हालत में मिलीं।
शव मिले अलग-अलग जगहों पर
पुलिस और कुलदीप जब घर के अंदर घुसे, तो यह देखकर दंग रह गए कि रुचिका का शव बेडरूम में पड़ा था, जबकि बेटे कृष की लाश वॉशरूम में मिली। दोनों पर धारदार हथियार से हमला किया गया था, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह अपराध रात के वक्त तब हुआ जब कुलदीप घर पर मौजूद नहीं थे।
आरोपी नौकर पुलिस की गिरफ्त में
पुलिस ने मामले की तफ्तीश तेज़ी से शुरू करते हुए घर में काम करने वाले नौकर मुकेश को हिरासत में लिया। पूछताछ में मुकेश ने स्वीकार किया कि उसने ही दोनों की हत्या की है। उसकी माने तो रुचिका द्वारा डांटे जाने से वह बौखला गया था और गुस्से में आकर यह खौफनाक कदम उठा लिया। मुकेश मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और वह लाजपत नगर में ड्राइवर व कपड़े की दुकान में हेल्पर का काम करता था।
हत्या की वजह बना आपसी विवाद?
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी मनमुटाव और गुस्से की वजह से अंजाम दिया गया लगता है। हालांकि, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इसके पीछे कोई और वजह या साजिश तो नहीं थी। घर से किसी चीज़ की चोरी होने के संकेत फिलहाल नहीं मिले हैं, जिससे लूट की आशंका से इनकार किया जा रहा है।
इलाके में दहशत का माहौल
इस दर्दनाक वारदात के बाद से लाजपत नगर इलाके में दहशत फैल गई है। पड़ोसी भी घटना से सदमे में हैं और विश्वास नहीं कर पा रहे कि उनके बीच रहने वाला एक नौकर इस हद तक जा सकता है। फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कई एंगल से की जा रही है।