Delhi: पहले मोबाइल छीना और फिर महिला को 150 मीटर तक बाइक पर घसीटा…CCTV में कैद हुई घटना

Delhi: पहले मोबाइल छीना और फिर महिला को 150 मीटर तक बाइक पर घसीटा…CCTV में कैद हुई घटना

दिल्ली के शालीमार बाग इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। यहां बेखौफ बदमाशो में गुरुवार शाम स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया। वारदात में बदमाश पीड़िता को 150 मीटर तक बाइक से घसीटते दिखाई दे रहे हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं। 

वीडियो में बाईक सवार बदमाश एक लड़की से मोबाईल छीन कर भागते दिखाई दे रहे हैं। इसी के साथ पीड़िता भी उनके साथ सड़क पर घिसटती हुई दिखाई दे रही हैं। फिर थोड़ी दूर जाने पर महिला का हाथ छूट जाता है और वो गिर जाती है। इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। महिला की हालत देख वहां मौजूद लोगों ने मदद कर उनकी जान बचाई। पीड़िता शालीमार बाग इलाके के फोर्टिस अस्पताल में काम करती हैं। वो नर्स असिस्टेंट के पद पर कार्यरत है। इस घटना के बाद युवती सदमे में है। वहीं फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। 

मामले में डीसीपी का कहना हैं कि आरोपियों ने पहले लड़की से मोबाइल छिना। इसके बाद लड़की आरोपियों का जैकेट पड़कर उन्हें बाइक से गिराने की कोशिश कर रही थी, लेकिन वो बाइक में फंस गई और बाइक से घिसटती हुई दूर तक चली गई। डीसीपी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें लगाई हैं। वहीं घटना वाली जगह सीसीटीवी भी लगे हुए थे, जिसकी मदद लेकर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here