FIR Against Jawed Habib: ‘विदेश में सैलून दिलाएंगे’… जावेद हबीब पर 150 लोगों से 7 करोड़ ठगने का आरोप, 32 FIR दर्ज, लुकआउट नोटिस जारी

0
43
FIR Against Jawed Habib
Source: Google

FIR Against Jawed Habib: बालों की दुनिया के बादशाह कहे जाने वाले जावेद हबीब अब ‘फ्रॉड’ के आरोपों में घिर गए हैं। एक वक्त था जब लोग उनके सैलून में बाल कटवाने को स्टेटस सिंबल मानते थे, लेकिन अब उन पर आरोप है कि उन्होंने विदेश में सैलून खोलने का सपना दिखाकर दर्जनों लोगों से करोड़ों की ठगी कर ली। उत्तर प्रदेश के संभल में इस मामले ने इतना तूल पकड़ा है कि अब तक उनके खिलाफ 32 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं, और लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया गया है।

और पढ़ें: Who is Akhtar Bano: नेपाल से भागी, बांग्लादेश होकर आई और त्रिपुरा में फंसी… ये है अख्तर बानो की कहानी

क्या है पूरा मामला? FIR Against Jawed Habib

पुलिस जांच के मुताबिक, जावेद हबीब और उनके सहयोगियों पर आरोप है कि उन्होंने एफएलसी (FLC) नाम की एक कंपनी के जरिए लोगों को निवेश के नाम पर 50 से 70 प्रतिशत मुनाफे का झांसा दिया। इस लालच में सैकड़ों लोगों ने भारी-भरकम पैसा लगाया, लेकिन जब रिटर्न नहीं मिला और पैसा डूब गया, तो मामला पुलिस तक पहुंचा।

जावेद हबीब ने सार्वजनिक रूप से कहा था, “मेरे देशभर में सैलून हैं, हम विदेशों में भी जाएंगे, और मुनाफा आएगा तो निवेशकों को फायदा मिलेगा।” लेकिन आज यह वादे धूल में बदल चुके हैं।

जांच में अब तक सामने आया है कि ये घोटाला 5 से 7 करोड़ रुपये तक का हो सकता है। पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि सभी शिकायतों के आधार पर अब तक 32 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं और जांच तेजी से आगे बढ़ रही है।

देश छोड़कर भाग न जाएं, इसलिए लुकआउट नोटिस

जैसे-जैसे मामला गंभीर होता गया, पुलिस ने जावेद हबीब, उनके बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है। राय सत्ती थाना प्रभारी बोविंद्र कुमार के मुताबिक, “हम नहीं चाहते कि आरोपी देश छोड़कर भाग जाएं, इसलिए लुकआउट नोटिस जरूरी था। हमने पूछताछ के लिए नोटिस भी भेजा है, लेकिन अब तक उनका सीधा सहयोग नहीं मिला है।”

सपना दिखाया, पैसा लगाया और मिला धोखा

एक पीड़ित, सरफराज हुसैन, बताते हैं कि 24 अगस्त 2023 को संभल के रॉयल पैलेस में आयोजित एक सेमिनार में उन्होंने हबीब को सुना। हबीब ने कहा था कि उनकी कंपनी FNC (Follic Global Company) अनेक देशों में सैलून खोल रही है, और इनमें निवेश करने वाले को 3 गुना तक मुनाफा मिलेगा। उन्होंने चार्ट दिखाया, योजनाएं बताईं और सुनाया, “हमें विदेशों में फ्रेंचाइजी देंगे, प्रॉफिट आएगा तो आप निवेशकों को लाभ होगा।”

सरफराज ने खुद 3 लाख 15 हजार रूपये निवेश किए। उन्हें बताया गया था कि 36 महीने तक हर महीने 27,890 रुपए दिए जाएंगे। लेकिन समय गुजरा और एक भी पैसा वापस नहीं आया। जब उन्होंने पूछना शुरू किया, तो कहा गया “सिस्टम में दिक्कत है, थोड़ा इंतज़ार कर लो।”

और लोग भी फंसे, करोड़ों की स्कीम

कपड़ा व्यापारी मोहम्मद सादिक का कहना है कि उन्होंने 5.5 लाख रुपए निवेश किए थे। कहा गया था कि कंपनी ने संभल शहर में एक ऑफिस खोला है और एक एप लॉन्च किया है जो निवेश, रिटर्न आदि सब दिखाएगा। आज तक उन्हें सिर्फ चकित चेहरा मिला एक भी रुपया नहीं।

मोहम्मद रेहान, एक अन्य पीड़ित, बताते हैं कि उन्होंने 2 लाख रुपए का पर्सनल लोन लेकर यह निवेश किया था क्योंकि उन्हें 30–40% रिटर्न प्रति महीने की बात सुनाई गई थी। शुरुआत में कुछ पैसे मिले थे, लेकिन फिर रिटर्न बंद हो गया। अब वह बैंक ईएमआई और क्रेडिट कार्ड से बकाया चुका रहे हैं।

क्या बोले हबीब के वकील?

रविवार को जावेद हबीब के वकील पवन कुमार थाना पहुंचे और पुलिस को बताया कि हबीब की तबीयत ठीक नहीं है, उन्हें हृदय संबंधी परेशानी है। साथ ही, हाल ही में उनके पिता का निधन भी हुआ है, जिस वजह से वे थाने नहीं आ सके। वकील ने भरोसा दिलाया कि हबीब पुलिस जांच में पूरा सहयोग करेंगे और समय आने पर खुद भी बयान देने के लिए हाजिर होंगे।

पहले भी विवादों में रहे हैं जावेद हबीब

यह पहला मौका नहीं है जब जावेद हबीब विवादों में आए हैं। साल 2022 में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक महिला के बाल काटते वक्त थूकते नजर आए थे। वीडियो में उन्होंने कहा था, “मेरे थूक में जान है”, जिसके बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त बवाल हुआ था। मामले में उनके खिलाफ केस भी दर्ज हुआ और बाद में उन्होंने माफी मांगी थी।

कौन हैं जावेद हबीब?

जावेद हबीब भारत के सबसे मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट्स में से एक हैं। देशभर में उनके करीब 900 से ज्यादा सैलून और 60 हेयर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट हैं। ‘जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी लिमिटेड’ फैशन इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम है और ये फेमिना मिस इंडिया जैसे बड़े इवेंट्स के साथ भी जुड़ी रही है।

लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में उनका नाम 24 घंटे में 410 लोगों के बाल काटने के लिए दर्ज है। फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार उनकी नेटवर्थ 265 करोड़ रुपये से अधिक थी और उनकी सालाना कमाई लगभग 30 करोड़ रुपये आंकी गई थी।

अब आगे क्या?

जांच एजेंसियां इस पूरे मामले को बेहद गंभीरता से देख रही हैं। अगर जावेद हबीब और उनके परिवार ने जांच में सहयोग नहीं किया तो आगे गिरफ्तारी की नौबत भी आ सकती है।

और पढ़ें: Baghpat Triple Murder Case: मौलाना की पिटाई से बौखलाए छात्रों ने की पत्नी-बेटियों की हत्या कर ली, फिर मासूम बनकर रोते रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here