Sundargarh News: प्रेम प्रसंग का खूनी नतीजा, 3 महिलाओं समेत पांच लोगों की हत्या, एक महिला और बच्चों को बनाया बंधक

Pune Crime News Murder
Source: Google

कहते हैं कि प्यार करना गलत नहीं है लेकिन एक ही वक्त पर दो लोगों से प्यार करना किसी अपराध से कम नहीं है। और कभी-कभी इस अपराध का खूनी परिणाम भी हो सकता है। इसका अंदाजा आप मंगलवार रात ओडिशा (Odisha) के सुंदरगढ़ (Sundergarh) जिले में हुई खौफनाक घटना से लगा सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक यहां प्रेम प्रसंग को लेकर हिंसक झड़प हुई, जिसमें तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। इलाके में इस समय दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात का जायजा लिया। साथ ही, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

और पढ़ें: कानपुर DM आवास कैंपस में मिला कारोबारी की पत्नी का शव, हत्या के पीछे जिम ट्रेनर का हाथ, 4 महीने पहले दिया था साजिश को अंजाम

ये है पूरा मामला- Odisha love affair murder news

जानकारी के अनुसार यह घटना सुंदरगढ़ सदर पुलिस स्टेशन (Sundergarh Sadar Police Station) के पास हुई। घटना का कारण प्रेम संबंध था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महाराष्ट्र के खानाबदोश समुदाय (Nomadic communities) के अविनाश पवार नामक व्यक्ति का स्थानीय लोगों से झगड़ा हो गया। पवार के दोनों ही विवाहों से बच्चे हैं। स्थानीय लोगों के साथ अविनाश के प्रेम संबंधों को लेकर बढ़ते विवाद के परिणामस्वरूप हिंसक झड़प हुई।

Odisha love affair murder news
Source: Google

रात को खानाबदोश समूह पर हुआ अचानक हमला

खबरों की मानें तो, खानाबदोश समूह सो रहा था जब रात करीब 11 बजे चाकूधारी हमलावरों ने उन पर हमला किया। हमले में पांच लोगों की मौत हो गई, जिसमें अविनाश और एक अन्य महिला भी घायल हो गई। इसके बाद हमलावरों ने अविनाश की दूसरी पत्नी और दो बच्चों को बंधक बना लिया और भाग गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और सूचना मिलते ही तलाशी शुरू कर दी। आदिवासी गांव के दो गुटों के बीच कथित बड़े संघर्ष की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने तीन महिलाओं और दो पुरुषों को मृत पाया। घटना के पीड़ितों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। डॉग स्क्वॉड, फोरेंसिक

 crime news
Source- Google

हमलावरों की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस

सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है, जिसमें पांच प्रभारी निरीक्षक (आईआईसी) और चार पुलिस प्लाटून शामिल हैं। यह टीम हमलावरों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

स्थिति पर नज़र रखने और मामले की जांच के लिए पश्चिमी डीआईजी और सुंदरगढ़ एसपी ने सुंदरगढ़ जिला अस्पताल में घायलों से मुलाक़ात की। हमलावरों को पकड़ने और बंधकों को छुड़ाने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। उनके अनुसार इस घटना में कुछ आदिवासी शामिल हो सकते हैं जो यहां काम के लिए आए थे। हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।

और पढ़ें: Rajasthan Dalit Girl Rape: आरोपी बाबा बालकनाथ हुआ फरार, भीम आर्मी ने सीकर में किया प्रदर्शन, घोषित किया  ₹1 लाख का इनाम 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here