नफे सिंह राठी हत्याकांड को लेकर तेज हुई सियासत, यहां जानिए अभी तक पुलिस के हाथ क्या क्या लगा ?

Nafe Singh Rathee
Source- Google

हरियाणा के बहादुरगढ़ में INLD (Indian National Lok Dal) के प्रदेश अध्यक्ष रहे नफे सिंह राठी की अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई. दिन दहाड़े हुई इस सनसनी वारदात से पूरे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. हमलावरों की सरगर्मी से तलाश में जुटी पुलिस को घटना का एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है.

फुटेज में साफ दिख रहा है कि हत्यारे घटना को अंजाम देने से पहले कार से नफे सिंह के वहां से निकलने का इंतजार कर रहे थे. यह सीसीटीवी फुटेज घटनास्थल से चंद कदमों की दूरी का है, जिसमे स्पष्ट दिख रहा है की कार से सवार होकर आरोपी आए थे. पुलिस इस मर्डर में इस्तेमाल हुई कार के नंबर को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है, फिलहाल अभी पुलिस के हाथ खाली है.

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह के हत्यारों को तलाश के लिए दो डीएसपी और एसटीएफ को लगाया गया है. वारदात के दौरान नफे सिंह के साथ मौजूद उनके दो सुरक्षाकर्मियों की हालत भी नाजुक बनी हुई है. नफे सिंह के शव को पुलिस ने भारी सुरक्षा के बीच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

और पढ़ें: 200 चीनी सैनिकों के दांत खट्टे करने वाले ‘सिख योद्धा’ सूबेदार जोगिंदर सिंह की कहानी

संदेह के घेरे में पूर्व विधायक 

हरियाणा पुलिस ने नफे सिंह के ड्राइवर और उनके भांजे की शिकायत पर सात लोगों के विरुद्ध नामजद इन अन्य 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है, जिनमे पूर्व विधायक नरेश कौशिक, चेयरपर्सन सरोज राठी के पति रमेश राठी और ससुर कर्मवीर राठी समेत अन्य लोग शामिल है. वारदात के वक्त 5 हमलावर ही सीसीटीवी में कैद हुए है.

ताबड़तोड़ फायरिंग

i10 कार सवार शूटरों ने नफे सिंह पर रविवार को उस समय हमला किया जब वह किसी मिलने वाले की मौत पर शोक सभा में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान हमलावरों ने उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी पर पीछे से ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. शूटरों ने नफे सिंह की गाड़ी पर 40 से 50 राउंड फायरिंग कर उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया. इस हमले में नफे सिंह के साथ उनके एक सुरक्षाकर्मी की भी मौत हो गई.

जिस समय नफे सिंह पर हमला हुआ उस वक्त उनके साथ गाड़ी में चार अन्य लोग मौजूद थे, जिसमे नफे सिंह ड्राइवर के साथ आगे कि सीट पर बैठे थे, जबकि उनके 3 गनर पीछे की सीट पर बैठे थे. रविवार शाम जब उनकी गाड़ी बराहा रेलवे फाटक के नजदीक पहुंची तभी कार का पीछा कर रहे हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी.

और पढ़ें: क्या कर्नाटक में भी ‘जजिया’ की तैयारी, मंदिरों में टैक्स लगाने पर चौतरफा घिरी कांग्रेस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here