Ghaziabad Crime News: यूपी के गाजियाबाद में राजनगर एक्सटेंशन स्थित ओरा कायमेरा सोसाइटी में 17 दिसंबर 2025 को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। किरायेदार अजय गुप्ता और उसकी पत्नी आकृति गुप्ता ने मकान मालकिन दीपशिखा शर्मा की गला घोंटकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, मकान मालकिन पिछले बकाया किराये वसूलने उनके फ्लैट नंबर-506 गई थीं, लेकिन किराये को लेकर विवाद होने पर दंपति ने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
हत्या के बाद आरोपी दंपति ने शव के टुकड़े कर लाल रंग के सूटकेस में भरकर बेड के बॉक्स में छिपा दिया। सोसाइटी के कुछ लोगों को संदिग्ध गतिविधि पर शक हुआ और उन्होंने दोनों आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया।
रोंगटे खड़े कर देने वाला कबूलनामा (Ghaziabad Crime News)
गिरफ्तारी के बाद आरोपी दंपति ने पुलिस के सामने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। कैमरे के सामने जुर्म स्वीकारते हुए अजय गुप्ता ने कहा, “मैंने चुन्नी से उसका गला घोंटा और फिर टुकड़े-टुकड़े कर दिए, लाश अंदर सूटकेस में है।” पत्नी आकृति ने भी साथ देते हुए कहा, “मेरा भी रोल है, हम दोनों ने मिलकर मारा.”
अजय ने बताया कि मकान मालकिन दीपशिखा शर्मा उन्हें लगातार प्रताड़ित करती थीं। उन्होंने दावा किया कि मकान मालकिन उन्हें घर में खाना नहीं खाने देती थीं और बाहर निकलने पर भी पाबंदी लगाती थीं। इसी अपमान और दबाव के चलते उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया।
मेड को हुआ शक और शव की बरामदी
वारदात के समय दीपशिखा देर रात तक अपने घर वापस नहीं लौटीं। उनकी मेड को अनहोनी का अंदेशा हुआ और वह फ्लैट पर पहुंची। संदिग्ध हालात देखकर तलाशी ली गई, तो बेड के अंदर रखे लाल रंग के बैग से दीपशिखा का शव बरामद हुआ।
सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज में मृतका को शाम के वक्त फ्लैट की ओर जाते देखा गया था, लेकिन वह वापस बाहर नहीं आईं। इस फुटेज ने भी पुलिस की जांच को गति दी।
भागने की कोशिश में पकड़े गए आरोपी
हत्या के बाद अजय और आकृति ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन सोसाइटी के सजग निवासियों ने उन्हें धर दबोचा। शोर सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। सहायक पुलिस आयुक्त उपासना पाण्डेय ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उनका कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और शव को कब्जे में ले लिया गया है।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस के मुताबिक, मामले में आरोपी दंपति ने हत्या के बाद शव को छिपाने और भागने की पूरी योजना बनाई थी। हालांकि, सोसाइटी के जागरूक लोगों और सीसीटीवी फुटेज की मदद से वारदात जल्द ही उजागर हो गई। पुलिस इस कांड की पूरी छानबीन कर रही है और जांच में अन्य पहलुओं को भी देखा जा रहा है।









