Ghaziabad Software Engineer Death: गाजियाबाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की संदिग्ध मौत, होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला शव

Ghaziabad Software Engineer Death
Source: Google

Ghaziabad Software Engineer Death: दिल्ली-एनसीआर के गाजियाबाद में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव ओयो होटल के कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। मामला इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के शक्ति खंड-3 स्थित वन मॉल के पास बने होटल का है। मृतक की पहचान मेरठ निवासी रजत प्रताप सिंह भाटी (27 वर्ष), पुत्र संजीव भाटी के रूप में हुई है।

और पढ़ें: Delhi Crime News: कहां गायब हो रही हैं दिल्ली की बेटियां? हर दिन 41 महिलाएं और बच्चियां लापता

कमरा नंबर 203 से मिली लाश, पुलिस ने दरवाजा तोड़कर निकाला शव

एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि 5 नवंबर की सुबह होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी कि कमरा नंबर 203 का दरवाजा लंबे समय से बंद है और अंदर से कोई जवाब नहीं मिल रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देख सबके होश उड़ गए। रजत चादर से बने फंदे पर लटका हुआ मिला। कमरे से लैपटॉप, मोबाइल फोन और शराब की बोतलें बरामद की गई हैं।

दो दिन से होटल में रह रहा था इंजीनियर- Ghaziabad Software Engineer Death

पुलिस जांच में पता चला कि रजत 2 नवंबर से होटल में ठहरा हुआ था और अकेले रह रहा था। वह नोएडा की एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। शुरुआती जांच में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

परिवार ने उठाए सवाल – “रजत ऐसा कदम नहीं उठा सकता”

दूसरी ओर, मृतक के परिवार ने आत्महत्या की थ्योरी पर सवाल उठाए हैं। परिजनों का कहना है कि रजत आर्थिक रूप से मजबूत था और मानसिक रूप से भी स्थिर था। पिता संजीव भाटी ने बताया कि बेटा हर महीने करीब 1.25 लाख रुपये की सैलरी कमाता था, लेकिन पिछले कुछ महीनों से वह पूरी रकम घर नहीं भेज रहा था। परिवार का शक है कि कोई उसे मानसिक या आर्थिक दबाव में रखे हुए था।

परिजनों ने यह भी संभावना जताई कि इस मामले में किसी महिला या करीबी व्यक्ति की भूमिका हो सकती है। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि सच्चाई सामने आ सके।

पुलिस ने जुटाए सुराग, डिजिटल डिवाइस की जांच होगी

फिलहाल पुलिस ने होटल से मिले सभी साक्ष्य सील कर लिए हैं। रजत के मोबाइल और लैपटॉप को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसकी आखिरी बातचीत किससे हुई थी और मौत से पहले वह किन परिस्थितियों में था।

एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा, “मामले की जांच आत्महत्या और हत्या – दोनों ही एंगल से की जा रही है। होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

जरूरी अपील

अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में खुदकुशी का विचार आता है, तो यह एक गंभीर मानसिक आपात स्थिति है। तुरंत मदद लें।
📞 जीवनसाथी हेल्पलाइन: 1800-233-3330
📞 टेलिमानस हेल्पलाइन: 1800-914-416

याद रखें — “हर मुश्किल का हल है, बस बात कीजिए।”

और पढ़ें: Mumbai Hostage Case: 2 लाख के विवाद ने रचा डरावना ड्रामा, रोहित आर्या केस में नया खुलासा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here