Goa Nightclub Fire Update: थाईलैंड में पकड़े गए फरार मालिक सौरभ-गौरव लूथरा, भारत लौटते ही होगी गिरफ्तारी

Goa Nightclub Fire Update
Source: Google

Goa Nightclub Fire Update: गोवा के चर्चित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब में लगी भीषण आग के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। हादसे के बाद से फरार चल रहे क्लब मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को आखिरकार थाईलैंड में हिरासत में ले लिया गया है। दोनों को गोवा पुलिस की टीम अब भारत वापस ला रही है और एयरपोर्ट पर लैंड करते ही उनकी गिरफ्तारी पक्की मानी जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में 25 लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद से गोवा में नाइटक्लब्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई को तेज कर दिया गया था।

और पढ़ें: Delhi Crime News: दिल्ली में 11 दिन से लापता 18 वर्षीय पंकज, परिवार ने पुलिस पर एफआईआर में गड़बड़ी का आरोप लगाया 

थाईलैंड में छिपे बैठे थे लूथरा ब्रदर्स (Goa Nightclub Fire Update)

सूत्रों के मुताबिक, दोनों भाई थाईलैंड से आगे किसी और देश भागने की कोशिश में थे। इसी संभावना के चलते बुधवार देर शाम ही विदेश मंत्रालय ने उनके पासपोर्ट सस्पेंड कर दिए। पुलिस इन्हें ट्रैक कर रही थी और आखिरकार दोनों को उस इलाके में खोज निकाला गया, जिसे टूरिस्ट हॉटस्पॉट और कई अवैध गतिविधियों के लिए जाना जाता है।

होटल नहीं, होम स्टे में लिया ठिकाना

जांच में पता चला कि दोनों ने थाईलैंड में होटल में नहीं बल्कि एक रिजॉर्ट के होम स्टे में रुकना चुना, ताकि किसी भी बायोमैट्रिक या आईडी वेरिफिकेशन से बच सकें। होटल में ठहरने पर उनकी एंट्री सिस्टम में दर्ज हो जाती और उनकी लोकेशन तुरंत पकड़ में आ जाती। इसी वजह से दोनों ने कम प्रोफाइल वाले ठिकाने का चुनाव किया था।

दिल्ली कोर्ट से राहत मांगने की कोशिश भी नाकाम

दिल्ली की एक अदालत में लूथरा ब्रदर्स ने बुधवार को चार सप्ताह की अग्रिम जमानत की मांग की थी। उनका दावा था कि वे “व्यावसायिक मीटिंग” के लिए थाईलैंड गए थे। लेकिन अदालत ने उनकी इस दलील को गंभीरता से नहीं लिया और अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया। अब इस मामले की अगली सुनवाई गुरुवार को रखी गई है।

आवेदन में उन्होंने यह भी दावा किया था कि उनके खिलाफ जारी लुकआउट नोटिस के कारण उन्हें वापसी पर गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए।

गोवा पुलिस की कड़ी दलील

गोवा पुलिस ने कोर्ट को बताया कि दोनों ने 7 दिसंबर को सुबह 1:17 बजे फ्लाइट टिकट बुक की थी, यह वही समय था जब फायरफाइटर्स नाइट क्लब में फंसे लोगों को बचाने में बिज़ी थे, और उस दिन, आग लगने के कुछ ही घंटों के अंदर, वे दिल्ली से फुकेट (थाईलैंड) के लिए फ्लाइट से निकल गए थे। इंटरपोल ने भी दोनों के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया था, जिससे उन्हें खोजकर हिरासत में लिया जा सके और प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू हो।

अजय गुप्ता और पांच कर्मचारी भी गिरफ्तार

इस बीच, नाइटक्लब के एक अन्य मालिक अजय गुप्ता को भी बुधवार को गोवा पुलिस ने क्राइम ब्रांच कार्यालय में पेश किया है। पांच कर्मचारियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है जिसमें मुख्य महाप्रबंधक राजीव मोदक और विवेक सिंह, बार मैनेजर राजीव सिंघानिया, गेट मैनेजर रियांशु ठाकुर और कर्मचारी भरत कोहली शामिल है।

गोवा पुलिस अब पूरे मामले की जिम्मेदारी तय करने में जुटी है, जिसमें क्लब की सुरक्षा खामियों, अग्निशमन नियमों के उल्लंघन और स्टाफ की लापरवाही की जांच की जा रही है।

और पढ़ें: Purvanchal Expressway Scandal: कौन है आशुतोष सरकार? रोमांस वीडियो रिकॉर्ड कर बनाया ब्लैकमेल का जाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here