Guna News: गुना में जमीन विवाद, बीजेपी नेता ने किसान को थार से कुचला, पत्नी व बेटियों के साथ की मारपीट

Guna News
Source: Google

Guna News: मध्य प्रदेश के गुना जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गणेशपुरा गांव में जमीनी विवाद इतना बढ़ गया कि बात जानलेवा हमले तक पहुंच गई। आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला करते हुए एक व्यक्ति को थार गाड़ी से कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस दौरान मृतक की दो नाबालिग बेटियों के साथ मारपीट और अभद्रता की गई।

और पढ़ें: Largest Ever Police Encounter: ब्राजील में 64 अपराधी ढेर, 2500 जवानों की टीम ने चलाया अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन

कैसे हुई घटना- Guna News

यह घटना रविवार दोपहर करीब डेढ़ से दो बजे के बीच की बताई जा रही है। मृतक रामस्वरूप नागर (40) अपनी पत्नी विनोद बाई (38) और दोनों बेटियों तनीषा (17) व कृष्णा (17) के साथ खेत जा रहा था। तभी गांव के ही करीब 10 से 15 लोग वहां पहुंचे और पुराने जमीन विवाद को लेकर रामस्वरूप के परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

विवाद इतना भड़क गया कि आरोपियों ने रामस्वरूप पर थार गाड़ी चढ़ा दी, जिससे उसके दोनों हाथ और पैर टूट गए। इस दौरान बीच-बचाव करने आई उसकी दोनों बेटियों को भी नहीं छोड़ा गया। उनके साथ मारपीट की गई और कपड़े फाड़ दिए।

घटना के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह घायलों को फतेहगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां से सभी को गुना जिला अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों ने रामस्वरूप की हालत गंभीर बताई और उसे भोपाल रेफर करने की तैयारी चल रही थी, लेकिन इलाज से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।

6 बीघा जमीन को लेकर विवाद

पुलिस जांच में सामने आया कि यह विवाद करीब छह बीघा जमीन को लेकर चल रहा था। रामस्वरूप का झगड़ा राजस्थान के पचलावड़ा गांव के निवासी कन्हैया लाल नागर से चल रहा था। बताया जा रहा है कि इसी विवाद को लेकर आरोपियों ने हमला किया। घटना के वक्त आरोपियों के पास फरसा, गंडासी और अन्य धारदार हथियार भी थे।

बीजेपी नेता पर गंभीर आरोप

इस पूरे मामले में सबसे बड़ा आरोप महेंद्र नागर पर लगा है, जो बताया जा रहा है कि स्थानीय बीजेपी नेता है। ग्रामीणों का आरोप है कि महेंद्र नागर छोटे किसानों और गरीब परिवारों को धमकाकर उनकी जमीन कब्जे में लेता है।
पुलिस ने इस मामले में महेंद्र नागर, उसके परिवार की तीन महिलाओं और अन्य 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

पुलिस का क्या कहना है

इस घटना के बाद फतेहगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एसडीओपी विवेक अष्ठाना ने बताया कि यह दो परिवारों के बीच पुराना जमीनी विवाद था, जो हिंसक रूप ले लिया। उन्होंने कहा,

“रामस्वरूप पर गाड़ी चढ़ाने और उसकी नाबालिग बेटियों के साथ मारपीट एवं अभद्रता करने का मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। जल्द ही सभी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।”

गांव में तनाव, लोगों में आक्रोश

घटना के बाद गणेशपुरा गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक परिवार को सुरक्षा दी जानी चाहिए और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

और पढ़ें: Satara Doctor Suicide: सतारा में महिला डॉक्टर की आत्महत्या, कॉल रिकॉर्ड ने खोली सुसाइड के पीछे की कहानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here