Nikki Bhati murder case updates:“पापा ने मां को लाइटर से जला दिया” बेटे के सामने मां को जिंदा जलाया, 6 साल का बेटा बना प्रत्यक्षदर्शी

0
20
Husband killed for dowry
Source- Google

Nikki Bhati Murder case updates:“पापा ने मम्मी पर कुछ पानी जैसा डाला, उन्हें चांटा मारा और फिर अपनी लाइटर से उन्हें जला दिया” ये बयान है उस 6 साल के मासूम बेटे का, जिसके सामने दहेज के भूखे भेड़ियें उसकी मां को पीटते रहे, उसे जलील करते रहे, और अंत में उसे जिंदा ही आग के हवाले कर दिया। ग्रेटर नोएडा के सिरसा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता को 36 लाख रूपय के दहेज के लिए प्रताड़ित करने और उसे जिंदा जलाने के मामले से पूरे देश में सनसनी फैल गई है। एक तरफ मृतका निक्की(Nikki Bhati) का बेटा अपने ही पिता को हत्यारा कह रहा है तो वहीं आरोपी के चेहरे पर कोई पछतावा तक नहीं है। वो खुद को निर्दोष बता रहा है। लेकिन इन सब के बीच निक्की हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़ कर जा चुकी है, और छोड़ गई कुछ सवाल.. माता-पिता बेटी की शादी तो कर देते है, लेकिन क्या शादी कर देने के बाद उनकी जिम्मेदारी खत्म हो जाती है? क्या सच में बेटियां बोझ होती है। जानेंगे इस मामले को पूरे विस्तार से..शुरु से लेकर अंत तक।

क्या है मामला(Greater Noida dowry death)

दरअसल 21 अगस्त को नोएडा के फोर्टिस अस्पताल से पुलिस को खबर मिली कि एक लड़की निक्की भाटी (Nikki Bhati) , जो कि लगभग 90 प्रतिशत जल चुकी है, वो फोर्टिस अस्पताल में एडमिट हुई है। चुंकि मामला आग लगा कर जान देने की कोशिश का था तो तुरंत पुलिस पहुंची। हालांकि निक्की की हालात को देखते हुए फोर्टिस अस्पताल वालों ने पीड़िता को सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया। लेकिन 22 अगस्त को निक्की ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरु की।

और पढ़ेःभौराखुर्द के अपराधी की पटियाला से गिरफ्तारी, बेटा बना सीबीआई एएसआई, बेटी नीट की तैयारी में जुटी. 

निक्की पर अत्याचार की कहानी

पुलिस ने जांच शुरु कि तो निक्की के ससुराल वालों ने कहानी सुनाई कि पति पत्नी का झगड़ा हुआ था और निक्की ने गुस्से में आग लगा ली, लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया। ये वीडियो मरने वाली निक्की का है, इस वीडियो को देखने के बाद किसी के भी रौंगटे खड़े हो जायेंगे। निक्की का पति विपिन भाटी(vipin Bhati) और उसकी सास दया भाटी निक्की को बाल घसीट कर पीट रहे है, और उसके बाद उसकी सीढ़ियो पर जलते हुए वीडियो है। इतनी ही नहीं वीडियो बनाने वाले सख्स के हाथ से फोन छीनने के लिए हाथापाई की जा रही है। निक्की चीख पुकार रही थी, जिसे सुनकर पड़ोसियों ने तुरंत वहां पहुंच कर उस पर कंबल डाल कर आग बुझाई।

Husband killed for dowry
Source-Google

निक्की की शादी की सच

दरअसल दिसंबर साल 2016 में निक्की और कंचन नाम की दो बहनों की शादी ग्रेटर नोएडा (greater Noida) के कासना के रहने वाले दो सगे भाईयो विपिन और मोहित भाटी से हुई थी। कंचन बड़ी बहन है और निक्की छोटी थी। बेटियों के माता पिता ने अपनी औकात के अनुसार दहेज में एक स्कॉर्पियो, रॉयल एनफील्ड, नकद और सोने के जेवर दिये थे। माता पिता ने सोचा था कि शायद इतनी सुख सुविधा बेटियों को सुखी रखने के लिए काफी होगी, लेकिन उन्हें क्या पता था कि वो अपनी बेटियों को दहेज के लोभी दरिंदो के पास भेज रहे है। शादी के बाद ही दोनो को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। यहां तक एक्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रह था, जिसका प्रदर्शन विपिन और मोहित दोनो करते थे। रात भर घर से बाहर रहना, और सवाल जवाब करने पर मारपीट करना तो आम हो गया था।

माता पिता से बेटियों ने आपबीती सुनाई तो दोनो को एडजस्ट करने की सलाह दी गई और परेशानी न हो इसलिए माता पिता ने एक और कार खरीद कर दी थी। जिस घर में डोली गई वहीं से अर्थी उठेगी जैसी सोच वाले निक्की के माता पिता की बात से दोनो बहने टूट गई और चुपचाप सब कुछ बर्दाश्त करने लगी।

36 लाख रूपय के लिए जलाया जिंदा (murder for dowry)

दोनों बहनें लगातार प्रताड़ना झेलते रहे लेकिन कोई शिकायत नहीं की। इस बीच निक्की एक बेटे की मां बन गई। लेकिन पति वीपिन का व्यवहार नहीं बदला। वो लगातार निक्की को दहेज के लिए प्रताड़ित करता। अपनी मां की दुर्दशा को देखते देखते निक्की का बेटा 6 साल को हो गया था, लेकिन वीपिन और उसके परिवार वालों का दिल नहीं पसीजा। वो लोग निक्की और कंचन से 36 लाख रूपय की डिमांड करने लगे। लेकिन सवाल ये था कि आखिर माता पिता कहां से इतनी रकम लाते। गुस्से में बिमार निक्की, जिसे आईपी ड्रिप लगी थी, विपिन उसे घसीटते हुए कमरे से बाहर ले आया। विपिन और उसकी मां निक्की को बड़ी बेरहमी से पीटते रहे, उसी जगह जड़वत खड़े थे निक्की की बहन कंचन और 6 साल का बेटा। उसकी आंखो से सामने विपिन ने निक्की पर पेट्रोल छिड़क कर अपने ही लाइटर से आग लगा दी।

Husband killed wife dowry
Source – google

नहीं है हत्या का कोई अफसोस

निक्की के साथ इस घिनौने को कृत्य करने के बाद विपिन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बड़ी बेशर्मी से लिखा- निक्की, तुमने मुझे क्यों छोड़ दिया? मुझे बता तो देती क्या दुख था। दुनिया मुझे हत्यारा कहती है। मेरे साथ बहुत गलत हो रहा है तेरे जाने के बाद।” शायद विपिन से लोगों को हमदर्दी भी हो जाती लेकिन 21 अगस्त को निक्की के अंतिम पल की कुछ भयावाह दृश्य को कंचन ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया..जिसने वीपिन और उसके परिवार का कच्चा चिट्ठा खोल कर रख दिया। कंचन ने कासना थाने में निक्की के पति विपिन, जेठ रोहित, सास दया और ससुर सतवीर के खिलाफ मारपीट करने, और हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। पुलिस ने वीडियो के सामने आने के बाद आरोपियो की धर पकड़ को तेज कर दी।

पुलिस ने पति विपिन पर चलाई गोली

पुलिस ने निक्की के आरोपियों की धर पकड़ तेज कर दी, जिसेक बाद उन्हें विपिन भाटी की सूचना मिली। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार किया, और पूछताछ के दौरान जब वो उस दुकान पर ले जा रही थी जहां से उसने ज्वलनशील पदार्थ खरीदा तो वो मौका देखकर वो पुलिस का हथियार छीन कर भागने लगा, जिसके बाद पुलिस ने विपिन के पैरो में गोली मार दी। इलाज के दौरान जब मीडिया ने उससे बात करने की कोशिश की तो उसने कहा कि उसकी कोई गलती नहीं है। निक्की ने खुदको आग लगाई थी, वो बेहुनाह है। उन दोनो का मामूली का झगड़ा हुआ था।

वहीं निक्की का 6 साल का बेटा काफी सदमें में है। उसने कहा कि उसके सामने उसके पापा ने उसकी मां को पीटा, जिंदा जला दिया। दहेज के लिए निक्की की इतनी बेरहमी से हत्या की खबर ने पूरे देश में सनसनी फैला दी है। लोगो ने विपिन और उसके परिवार के खिलाफ काफी गुस्सा है। पुलिस ने सबसे पहले विपिन को गिरफ्तार किया और फिर उसके पूरे परिवार को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

और पढ़ेःरक्षाबंधन पर घर लौट रही थी अर्चना, ट्रेन से रहस्यमयी तरीके से हुई गायब, 12 दिन बाद लखीमपुर से मिली—लेकिन कहानी अभी बाकी है.

क्या बोले निक्की के पिता

निक्की के पिता भिखारी सिंह बेटी की मौत से टूट चुके है। उन्होंने अपने दोनो दामाद की पोल खोलते हुए कहा कि इतना दान दहेज देकर शादी की थी, लेकिन दामादों का लालच खत्म होने का नाम नहीं ले रहा था। बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनके लिए ब्यूटी पार्लर खोल कर दिया, लेकिन दोनो दामाद अपनी हरकतों से बाज नहीं आये, वो बेटियों के पार्लर से ही पैसे चुराने लगे थे। पिता ने मांग की है कि ऐसे घर में जहां उनकी बेटी को जिंदा जलाया हो, उस घर पर बुल्डोजर चलना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होगा वो भूख हड़ताल करेंगे। तो वहीं इन वीडियों के वायरल होने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है। लोग दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे है। फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here