ACP मोहसिन खान पर IIT कानपुर की छात्रा का गंभीर आरोप, SIT गठित, जांच जारी

Rape Case Against Police Officer, Who is ACP Mohsin Khan
Source: Google

Who is ACP Mohsin Khan: IIT कानपुर की एक रिसर्च स्कॉलर छात्रा द्वारा ACP साइबर क्राइम मोहसिन खान पर रेप का आरोप लगाए जाने के बाद मामला गंभीर होता जा रहा है। छात्रा ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण सबूत सौंपे हैं, जिनमें व्हाट्सएप चैट, वीडियो कॉल के स्क्रीनशॉट, और IIT परिसर में ACP की एंट्री के साक्ष्य शामिल हैं। इस मामले में कल्याणपुर थाने में FIR दर्ज होने के बाद पुलिस कमिश्नर ने ACP को लखनऊ हेडक्वार्टर अटैच कर दिया है और महिला एडीसीपी के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है।

और पढ़ें: जौनपुर के इंजीनियर अतुल सुभाष का सुसाइड: न्यायिक व्यवस्था पर उठाए गंभीर सवाल, Video Viral

कैसे करीब आए थे ACP मोहसिन और छात्रा?

पीड़िता के अनुसार, ACP मोहसिन खान (ACP Mohsin Khan Rape Case) से उसकी मुलाकात IIT में दाखिले से पहले एक इवेंट के दौरान हुई थी। मोहसिन ने उससे नजदीकी बढ़ाने के लिए उसकी प्रशंसा की और IIT में एडमिशन के दौरान मदद का भरोसा दिया।

Rape Case Against Police Officer, Who is ACP Mohsin Khan
Source: Google

जुलाई 2024 में IIT कानपुर में दाखिले के बाद छात्रा और ACP के बीच बातचीत बढ़ने लगी। मोहसिन ने खुद को अविवाहित बताते हुए छात्रा के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे छात्रा ने स्वीकार कर लिया। आरोप है कि अगस्त से दिसंबर 2024 के बीच शादी का झांसा देकर मोहसिन ने उसका यौन शोषण किया।

मोहसिन ने आरोपों को बताया झूठा

वहीं, एसीपी मोहसिन खान का कहना है कि छात्रा उन पर झूठे आरोप लगा रही है। वह मानसिक रूप से बीमार है। उसका इलाज भी चल रहा है। वह विभाग से अनुमति लेकर सिर्फ आईआईटी कानपुर में पढ़ाई कर रही है। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह जांच में पूरा सहयोग करेंगे।

छात्रा ने पुलिस को सौंपे साक्ष्य

छात्रा ने पुलिस को कई अहम सबूत सौंपे हैं, जिनमें:

  • व्हाट्सएप चैट और वीडियो कॉल के स्क्रीनशॉट।
  • IIT परिसर में ACP की एंट्री के साक्ष्य।
  • अन्य डिजिटल सबूत, जिन्हें पुलिस जांच में शामिल कर रही है।

पुलिस ने IIT प्रशासन से परिसर के सीसीटीवी फुटेज की मांग की है। छात्रा ने निष्पक्ष जांच और अपनी सुरक्षा की भी मांग की है।

SIT का गठन और जांच प्रक्रिया

पुलिस ने मामले की जांच के लिए एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है। पुलिस कमिश्नर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तेजी से जांच के आदेश दिए हैं। SIT सभी साक्ष्यों को इकट्ठा कर रही है, और गवाहों से पूछताछ जारी है।

Rape Case Against Police Officer, Who is ACP Mohsin Khan
Source: Google

छात्रा के आरोप

छात्रा ने आरोप लगाया है कि मोहसिन खान ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। जब छात्रा को मोहसिन के विवाहित होने का पता चला, तो उन्होंने उसे बदनाम करना शुरू कर दिया। यह घटना छात्रा के लिए असहनीय हो गई, और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

मोहसिन का सावधानीपूर्वक व्यवहार

पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि मोहसिन खान छात्रा से बात करने के लिए गोपनीय नंबर का इस्तेमाल करते थे। साइबर क्राइम में विशेषज्ञता के चलते वह अपनी बातचीत को गुप्त रखते थे।

कौन हैं मोहसिन खान? (Who is ACP Mohsin Khan)

मोहसिन खान 2013 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं। 1 जुलाई 2015 को पुलिस सेवा में शामिल हुए। आगरा और अलीगढ़ में तीन साल की पोस्टिंग के बाद दिसंबर 2023 से कानपुर में तैनात हैं। 15 अगस्त 2024 को डीजीपी द्वारा सिल्वर मेडल से सम्मानित हुए। फिलहाल आईआईटी कानपुर से साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई कर रहे हैं।

पुलिस का रुख

डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने कहा कि FIR दर्ज कर ली गई है और SIT जांच में जुट गई है। पुलिस ने IIT के गार्ड और कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है। इस मामले में मिलने वाले सभी साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

और पढ़ें: बेंगलुरु इंजीनियर आत्महत्या मामला: एक पिता का दर्द, न्याय प्रणाली पर सवाल और #MenToo आंदोलन का उभार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here