शिलांग हनीमून पर गए इंदौर के दंपति 6 दिन से लापता, परिवार ने मेघालय पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए गंभीर सवाल

Indore Couple Missing, Indore news
Source: Google

Indore Couple Missing: हाल ही में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जहां हनीमून मनाने मेघालय (Meghalaya) गए इंदौर (Indore) के एक नवविवाहित जोड़े (Newly married couple) राजा रघुवंशी (30) और सोनम रघुवंशी (27) पिछले छह दिनों से लापता हैं जिससे उनके परिवार में हड़कंप मच गया है। जोड़े ने आखिरी बार 23 मई को परिवार से संपर्क किया था और तब से उनका कोई पता नहीं चल पाया है। पीड़ित परिवार ने इस मामले में जोड़े के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई लेकिन अभी तक कोई खबर नहीं है जिससे परिवार ने मेघालय पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं तो चलिए इस आर्टिकल में आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं।

और पढ़े: Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी हत्याकांड में आया बड़ा फैसला, तीनों आरोपियों को उम्रकैद की सजा

हनीमून के लिए इंदौर से शिलांग गया जोड़ा लापता

राजा और सोनम 20 मई को इंदौर से गुवाहाटी पहुंचे और फिर शिलांग गए। उन्हें आखिरी बार 23 मई को चेरापूंजी (सोहरा) में देखा गया था, जिसके बाद उनका पता नहीं चला। उनकी किराए की स्कूटी सोहरा रिम में ओसारा हिल्स के पास लावारिस मिली थी, जिसे असुरक्षित क्षेत्र माना जाता है। बाद में पास की एक खाई से दो बैग बरामद किए गए। वही  परिवार ने उनके की जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

दूसरी और सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने संदेह जताया है कि उन पर हमला किया गया होगा। उन्होंने कहा कि दंपत्ति डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज गए थे और एक चाय की दुकान पर भी रुके थे, जिसके बाद वे लापता हो गए। पुलिस और  मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा व्यक्तिगत रूप से मामले की निगरानी कर रहे हैं और कहा कि पुलिस, स्थानीय प्रशासन और ग्रामीण 24 घंटे तलाशी अभियान चला रहे हैं।

पीड़ित परिवार ने मेघालय पुलिस पर उठाये सवाल 

परिजनों ने मेघालय पुलिस की कार्रवाई पर असंतोष जताते हुए कहा है कि सर्च ऑपरेशन बहुत धीमा है। उनका आरोप है कि इतने बड़े ऑपरेशन में सिर्फ एक डॉग स्क्वॉड का इस्तेमाल किया गया। इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने भी शिलांग पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और प्रेमी युगल की तलाश में तेजी लाने की मांग की। वही आपको बात दे इस इलाके की ये कोई पहली घटना नहीं इस इलाके में पर्यटकों के लापता होने की यह दूसरी घटना है। अप्रैल में भी रामदैत गांव के जंगल से हंगरी के एक पर्यटक का शव बरामद हुआ था, जिसके बारे में माना गया था कि वह पहाड़ी से गिरा है।

और पढ़े : Lucknow News: इनकम टैक्स दफ्तर में बवाल, ज्वाइंट कमिश्नर ने उपायुक्त को जमकर पीटा, पत्नी हैं IPS अधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here