Indore Sonam Crime Case: बेवफा निकली इंदौर की सोनम, शिलांग हनीमून पर रच दी साज़िश, पति की हत्या के 17 दिन बाद खुला राज़

Indore Sonam Crime Case
source: Google

Indore Sonam Crime Case: इंदौर की सोनम ने महज 28 दिन पहले अपने पति राजा रघुवंशी के साथ सात फेरे लिए, सिंदूर लगाया और व्रत किए थे। 20 मई को दोनों हनीमून के लिए शिलांग गए थे, लेकिन वहां से जो खबर आई, उसने पूरे देश को हिला कर रख दिया। राजा की लाश एक गहरी खाई में मिली, और सोनम लापता हो गई। इस रहस्यमयी मामले में 17 दिन बाद जबरदस्त मोड़ आया, जब सोनम को जिंदा गाजीपुर में गिरफ्तार कर लिया गया और उसने जो खुलासा किया, उसने सभी को चौंका दिया।

और पढ़ें: Gopalganj Honor Killing: मां-बाप ने बेटी की गला घोंटकर हत्या कर चेहरा जलाया, शव नदी किनारे दफनाया

11 मई को शादी, 20 मई को हनीमून और 23 मई को हत्या- Indore Sonam Crime Case

राजा और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में धूमधाम से हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी। दोनों का परिवार खुश था, रिश्तेदारों ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया था। 20 मई को दोनों शिलांग के लिए रवाना हुए। 22 मई को कपल ने नोंग्रियाट गांव के शिपारा होमस्टे में रुकने के बाद अगले दिन सुबह 6 बजे चेकआउट किया। लेकिन तभी से दोनों के मोबाइल फोन बंद हो गए थे। 24 मई को मवालखियत से करीब 25 किमी दूर ओसरा हिल्स की पार्किंग में एक स्कूटी लावारिस पाई गई, और उसके बाद जंगल में राजा और सोनम का सामान भी मिला। 2 जून को राजा की लाश वेईसावडॉन्ग झरने के पास गहरी खाई में मिली। उसका पहचान हाथ पर बने टैटू से हुआ था।

Sonam Raghuvanshi Case
Source- Google

17 दिन बाद सोनम का कॉल और कहानी का ट्विस्ट

9 जून की सुबह 3 से 4 बजे के बीच सोनम ने गाजीपुर के नंदगंज इलाके में एक ढाबे पर पहुंचकर ढाबा संचालक का फोन लेकर अपने भाई को वीडियो कॉल किया। उसने बताया कि वह गाजीपुर में है। सोनम के भाई ने तुरंत इंदौर पुलिस को सूचित किया, और पुलिस ने गाजीपुर पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सोनम को हिरासत में लिया और उसे वन स्टॉप सेंटर में मेडिकल जांच के लिए भेजा। जांच में कोई चोट या मारपीट का निशान नहीं पाया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम का पहले से किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जो शादी से पहले भी सक्रिय था। शादी के बाद भी दोनों के बीच संपर्क बना हुआ था। सोनम ने राजा को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी, और अपने प्रेमी के साथ मिलकर शिलांग में राजा की हत्या को अंजाम दिया था। राजा की हत्या में कुल चार लोग शामिल थे, जिनमें तीन इंदौर से पकड़े गए हैं और एक आरोपी उत्तर प्रदेश से है, जो अभी भी फरार है।

सीसीटीवी फुटेज और कॉल्स से हुए कई राज़ का खुलासा

शिलांग में 22 मई को एक होटल के बाहर का सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें सोनम और राजा स्कूटी पर आते हुए और बैग रखते हुए नजर आ रहे हैं। यह वही स्कूटी थी, जो बाद में लावारिस पाई गई थी। इसके अलावा, 23 मई को दोपहर डेढ़ बजे सोनम ने राजा की मां उमा देवी से आखिरी बार बात की थी। कॉल में सोनम ने कहा था, “मां, ये मुझे जंगलों में घुमा रहे हैं, झरना देखने आए हैं…” इसके आधे घंटे बाद ही उसका फोन बंद हो गया था। एक ऑडियो कॉल में सोनम व्रत, खाने की शिकायत और सांस फूलने की बातें करती हुई दिखाई दे रही थी। लेकिन अब वही सोनम हत्या की आरोपी बन चुकी है।

Indore Sonam Crime Case
source: Google

सोनम की मां का बयान

सोनम की मां संगीता ने भी एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि “धन्यवाद, जो बेटी मिल गई है, लेकिन ये भी दुख है, वो भी दुख है। राजा के कातिल का पता लगाना जरूरी है।” संगीता ने आगे कहा, “क्या सही है और क्या गलत है, यह जांच में ही पता चलेगा। मुझे क्या बताऊं, बेटी मिल गई है, लेकिन सच क्या है, ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा।” अब इंदौर पुलिस के साथ-साथ शिलांग पुलिस भी गाजीपुर पहुंचने की तैयारी कर रही है।

और पढ़ें: Uttarakhand Rape Case: BJP नेता पर आरोप, प्रेमी से अपनी 13 वर्षीय बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करवाने का आरोप, पुलिस ने की गिरफ्तारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here