IPS Puran Kumar: हरियाणा पुलिस इन दिनों लगातार हो रही दो आत्महत्याओं को लेकर सवालों के घेरे में है। पहले 7 अक्टूबर को आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने सुसाइड नोट में अपने वरिष्ठ अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न और प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। यह मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि मंगलवार को रोहतक साइबर सेल में तैनात एएसआई संदीप लाठर ने भी खुद को गोली मारकर जान दे दी। हैरान करने वाली बात यह है कि मरने से पहले संदीप ने एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने वाई पूरन कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
एएसआई का सनसनीखेज दावा — “50 करोड़ की डील में गायब हुआ हत्या केस” IPS Puran Kumar
एएसआई संदीप लाठर ने अपने वीडियो में कहा कि हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर राव इंद्रजीत ने 50 करोड़ रुपये की डील के जरिए हत्या के एक केस से अपना नाम निकलवा लिया था। उसने दावा किया कि इस पूरे खेल में आईपीएस वाई पूरन कुमार की भी भूमिका रही। राव इंद्रजीत फिलहाल अमेरिका में छिपा हुआ है और “जेम्स म्यूजिक” नाम से एक कंपनी चलाता है। उसका लिंक हिमांशु भाऊ गैंग से बताया जा रहा है।
राव इंद्रजीत का नाम हाल के वर्षों में कई आपराधिक मामलों में जुड़ चुका है रोहतक फाइनेंसर मंजीत मर्डर केस, एल्विश यादव के घर हुई फायरिंग, और सिंगर फाजिलपुरिया पर हमले में भी उसका नाम सामने आया था। हरियाणा पुलिस के रिकॉर्ड में भी उसके खिलाफ कई केस दर्ज हैं।
“पूरन भ्रष्ट अफसर थे, गिरफ्तारी के डर से की आत्महत्या” — एएसआई
अपने आखिरी वीडियो में एएसआई संदीप लाठर ने वाई पूरन कुमार और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार और जातिवाद को बढ़ावा देने के आरोप लगाए। उसने कहा कि पूरन ने सिस्टम को जाति के नाम पर हाईजैक कर रखा था। एएसआई के शब्दों में — “पूरन भ्रष्ट अफसर थे, उन्होंने गिरफ्तारी के डर से सुसाइड किया। मैं अपनी शहादत देकर इस परिवार की जांच की मांग कर रहा हूं।”
संदीप ने यह भी कहा कि उसके पास पूरन के भ्रष्टाचार से जुड़े कई सबूत हैं और वह चाहता है कि उसकी मौत के बाद इन सब बातों की निष्पक्ष जांच हो।
परिवार ने पोस्टमार्टम से किया इनकार, खाप पंचायत करेगी फैसला
एएसआई संदीप लाठर का शव फिलहाल लाढ़ौत गांव में मामा के घर रखा गया है। देर रात तक पुलिस और परिवार के बीच पोस्टमार्टम को लेकर सहमति नहीं बन सकी। परिजनों ने कहा कि जब तक पूरे मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा नहीं मिलता, वे शव का पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे।
बुधवार को खाप और ग्रामीणों की मीटिंग बुलाई गई है, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।
आईपीएस वाई पूरन कुमार के शव का आज पोस्टमार्टम
उधर, 7 अक्टूबर को आत्महत्या करने वाले आईपीएस वाई पूरन कुमार के शव का पोस्टमार्टम आज (बुधवार) पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ में किया जाएगा। परिजनों ने अब अनुमति दे दी है। पुलिस की ओर से अदालत में याचिका दाखिल करने के बाद कोर्ट ने पूरन की पत्नी और आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार को 15 अक्टूबर तक जवाब देने का आदेश दिया था।
पुलिस बोली— दोनों केसों की कड़ी तलाश में हैं
हरियाणा पुलिस ने दोनों घटनाओं की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल दोनों मामलों को जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल, इस बात को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है कि ये घटनाएं आपस में जुड़ी हुई हैं या नहीं। जांच पूरी होने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।