Kanpur News: कानपुर में निकाह के 77 दिन बाद साजिद-सोफिया ने की आत्महत्या, एक ही दुपट्टे से झूलते मिले

Kanpur News
Source: Google

Kanpur News: कानपुर शहर के नौबस्ता इलाके में मंगलवार को एक ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। खबर है कि साजिद और सोफिया नाम का एक नवविवाहित जोड़ा, जिन्होंने महज ढाई महीने पहले परिवार की रजामंदी से निकाह किया था, अचानक एक ही दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर बैठा। आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला

और पढ़ें: Bihar Viral News: लव मैरिज के बाद प्रेमिका ने रचाई दूसरी शादी, दिल टूटे प्रेमी का टावर पर हाई वोल्टेज ड्रामा

बाजार से लौटे और मौत को गले लगा लिया- Kanpur News

आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, घटना मंगलवार दोपहर की है। मोहम्मद सईद का बेटा साजिद अपनी पत्नी सोफिया के साथ बाजार गया था। दोनों पूरी तरह सामान्य लग रहे थे। न चेहरे पर कोई तनाव, न व्यवहार में कोई बदलाव। आधे घंटे में दोनों घर लौटे और ऊपर के कमरे में चले गए। थोड़ी देर बाद जब परिवार ने दरवाजा खोला, तो दोनों एक ही दुपट्टे से फांसी पर झूलते मिले। फौरन उन्हें नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस घटना के बाद से ही पूरे घर में कोहराम मच गया।

परिवार की सहमति से हुआ था प्रेम विवाह

आपको बता दें, साजिद मोहम्मद सईद के छह बेटों में से चौथे नंबर पर था। मोहल्ले की ही रहने वाली सोफिया से उसका लंबे समय से प्रेम संबंध था। खास बात ये रही कि दोनों के प्यार को परिवारों की मंजूरी मिल गई थी। 17 जून को पूरे रीति-रिवाज और समाज की मौजूदगी में उनका निकाह हुआ था। निकाह की दावत में रिश्तेदार और मोहल्ले के लोग भी शामिल हुए थे। सब कुछ खुशी-खुशी चल रहा था कम से कम बाहर से तो ऐसा ही लग रहा था।

किसी को भनक तक नहीं लगी

सोफिया के पिता ने कहा, “हमने बेटी की खुशी के लिए उसकी पसंद का साथ दिया। वो खुश थी। कभी कोई शिकायत नहीं मिली।” साजिद के पिता भी हैरान हैं। उन्होंने कहा, “बेटा हमेशा मुस्कुराता था, किसी परेशानी का अहसास तक नहीं होने दिया।”

शक: क्या बाजार से खरीदी थी सुसाइड की दवा?

पड़ोसी बता रहे हैं कि दोनों घटना से ठीक पहले बाजार गए थे। शक जताया जा रहा है कि उन्होंने वहां से कोई जहरीली चीज या सुसाइड से जुड़ी सामग्री खरीदी हो, लेकिन यह सिर्फ कयास है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम से खुलेगा राज़

मौके पर पहुंची नौबस्ता पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। डीसीपी साउथ डीएन चौधरी ने बताया, “यह मामला आत्महत्या जैसा ही लग रहा है। दोनों की हाल ही में शादी हुई थी और वे साथ रह रहे थे। असली वजह का खुलासा पोस्टमार्टम और आगे की जांच के बाद होगा।”

मोहल्ले में मातम, रिश्तों पर सवाल

घटना के बाद पूरे मोहल्ले में सन्नाटा है। साजिद और सोफिया की जोड़ी मोहल्ले में आदर्श मानी जाती थी। दोनों मिलनसार थे, हमेशा साथ नजर आते थे। अब उनकी अचानक मौत ने मोहब्बत की उस तस्वीर को तोड़ दिया है, जिसमें सब कुछ परफेक्ट लग रहा था।

रिश्ते की गहराई में छिपी कोई टीस?

फिलहाल ये सवाल हर किसी के ज़हन में है कि जब सब कुछ ठीक था, तो फिर इस कदर टूटने की वजह क्या रही? क्या मानसिक तनाव, दबाव या कोई अनकही बात इस दुखद फैसले की वजह बनी? जवाब अब भी तलाशा जा रहा है।

और पढ़ें: Nikki Bhati Murder Case: कहीं आत्महत्या, कहीं हत्या का शक: निक्की की मौत पर हर दिन नए खुलासे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here