कौन है दिल्ली की लेडी डॉन सोनू पंजाबन, जिसे वेश्यावृत्ति के धंधे की ‘क्वीन’ कहा जाता था?

Know who is Delhi's lady don Sonu Punjaban
Source: Google

वेश्यावृत्ति के धंधे की ‘क्वीन’ और नाबालिग लड़कियों के अपहरण की वारदातों को अंजाम देने वाली कुख्यात लेडी डॉन सोनू पंजाबन, अपराध की दुनिया की एक ऐसी क्रूर शख्सियत जो लड़कियों का अपहरण कर उन्हें देह व्यापार के धंधे में धकेल देती थी। सोनू पंजाबी का नाम पहली बार तब सुर्खियों में आया जब दिल्ली पुलिस ने उसके और उसकी एक सहयोगी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। ​​यह चार्जशीट साल 2009 में अगवा की गई एक नाबालिग लड़की के सिलसिले में दाखिल की गई है। चार्जशीट के मुताबिक सोनू और उसकी सहयोगी ने इस नाबालिग लड़की को 5 साल तक वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेला। जब पीड़िता का अपहरण हुआ तब उसकी उम्र महज 12 साल थी। पीड़िता के मुताबिक उसे शादी का झांसा देकर अगवा किया गया था। सोनू पंजाबी का नाम पहले से ही अवैध गतिविधियों के लिए पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज था। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सोनू पंजाबी कोई अनपढ़ अपराधी नहीं बल्कि एक अंग्रेज मैम टाइप अपराधी है जो फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता था। आइए जानते हैं लेडी डॉन यानी सोनू पंजाबन की पूरी कहानी

और पढ़ें: पंजाब का लखबीर सिंह कैसे बना मोस्ट वांटेड ‘लांडा’, जानिए गैंगस्टर बनने की पूरी कहानी 

सोनू पंजाबन को 2017 में अपहरण और वेश्यावृत्ति से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल इस मामले में सजा का ऐलान होना बाकी है। सोनू फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है।

कौन है सोनू पंजाबन?

सोनू पंजाबन का असली नाम गीता अरोड़ा है। वो पूर्वी दिल्ली की गीता कॉलोनी में रहती थी। लेकिन फिर वो वेश्यावृत्ति में लिप्त हो गई और कहा जाता है कि जब गीता कॉल गर्ल हुआ करती थी, तो वो इस काम में इतनी तेजी से आगे बढ़ी कि उसने इसे धंधा बना लिया और इस तरह पूर्वी दिल्ली की मासूम लड़की बढ़ती उम्र के साथ सोनू पंजाबन बन गई।

Sonu Punjaban
Source: Google

एक गैंगस्टर से की शादी

सोनू पंजाबन ने हेमंत सोनू नाम के एक गैंगस्टर से शादी की थी। हेमंत के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद गीता ने अपना नाम बदलकर ‘सोनू पंजाबन’ रख लिया था। खबरों के मुताबिक, अपराध की दुनिया में सक्रिय होने से पहले ही सोनू का गैंगस्टर टाइप के लड़कों से खासा लगाव था। हेमंत से शादी के बाद उसका आपराधिक गतिविधियों की ओर झुकाव काफी बढ़ गया। हेमंत के मारे जाने के बाद उसने उसके नाम का पूरा फायदा उठाया।

Sonu Punjaban
source: Google

आपको जानकर हैरानी होगी कि हेमंत के संपर्क में आने से पहले उसने विजय नाम के एक अपराधी से शादी कर ली थी। विजय के यूपी पुलिस द्वारा मारे जाने के बाद वह दीपक के संपर्क में आई। दीपक के भी एनकाउंटर में मारे जाने के बाद उसने हेमंत का हाथ थाम लिया।

करोड़ो की संपत्ति की मालकिन है सोनू पंजबान

अपराध की दुनिया में कदम रखने के बाद सोनू पंजबान ने खूब पैसा इकट्ठा किया और करोड़ों की संपत्ति की मालकिन बन गई। सोनू के किरदार से प्रेरित होकर फिल्म ‘फुकरे’ में भोली पंजाबन नाम का किरदार बनाया गया। वर्तमान की बात करें तो सोनू पंजाबन पर सेक्स रैकेट चलाने के अलावा अपहरण से लेकर आपराधिक साजिश रचने जैसे मामले भी दर्ज हैं।

और पढ़ें: गरीब दलित को अमीर समझकर किया किडनैप, फिरौती न मिलने पर की हत्या, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here