Lucknow Crime News: 10 साल पहले मां से की थी मारपीट… लखनऊ में बेटे ने दुकानदार की हत्या कर लिया बदला, एक माह बाद पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

Lucknow Crime News
Source: Google

Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां एक बेटे ने अपनी मां की पिटाई का बदला खूनी तरीके से लिया। बदले की आग में जल रहे  बेटे ने एक दुकानदार की हत्या कर दी। दरअसल यह मामला एक महीने पुराना है लेकिन अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। लेकिन अब पुलिस ने इस हत्या की पूरी गुत्थी सुलझा ली है। मामला 19 जून का है जब लखनऊ पुलिस को इंदिरा नगर में दुकानदार मनोज की हत्या की सूचना मिली थी। इस हत्या के पीछे की वजह आपसी रंजिश बताई गई थी। वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी सोनू ने अपने चार दोस्तों को पार्टी का वादा करके इस वारदात में शामिल किया और इस हत्या को अंजाम दिया। आइए आपको विस्तार से इस खबर के बारे में बताते हैं।

और पढ़ें: Bihar News: पटना के बड़े अस्पताल में घुसकर मरीज को मारी गोली, बक्सर के निवासी को मौत के घाट उतारने आए थे चार अपराधी

हत्या की योजना में चार दोस्त शामिल थे– Lucknow Crime News

डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह के अनुसार, मुख्य संदिग्ध अनूप कुमार उर्फ सोनू कश्यप (उम्र 21) और उसके चार साथियों ने मनोज की हत्या की साजिश रची थी। सोनू ने अपने दोस्तों को पार्टी का लालच दिया, जिससे वे इस साजिश में शामिल हो गए। डीसीपी के अनुसार, मनोज इंदिरा नगर सेक्टर-14 में माही मेडिकल के सामने नारियल पानी का ठेला लगाता था। मनोज शिव बिहार कॉलोनी में किराए पर रहता था।

19 जून की शाम करीब नौ बजे वह अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था। अवध विहार के पास रास्ते में पांचों आरोपियों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मनोज के बेहोश होने पर उसे मरा हुआ समझकर सभी आरोपी मौके से भाग गए। बाद में, अस्पताल में इलाज के दौरान मनोज की मौत हो गई।

पुलिस ने पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया

मनोज के पिता रमाकांत की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था और आरोपियों की तलाश कर रही थी। रविवार को पुलिस ने पाँचों संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। कल्याणपुर गुडम्बा निवासी 21 वर्षीय अनूप कुमार उर्फ सोनू कश्यप, आदिल नगर निवासी 30 वर्षीय सनी कश्यप, 21 वर्षीय सलामू, 21 वर्षीय रंजीत कुमार और विकास नगर निवासी 25 वर्षीय रहमत अली को मुख्य आरोपी बनाया गया है। सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से युवक की हत्या के आरोप में पाँच लोगों को हिरासत में लिया गया है।

सोनू की माँ पर हमले का बदला लेने के लिए रची गई थी साजिश

हत्या में शामिल मुख्य संदिग्ध सोनू ने पूछताछ में बताया कि मनोज ने 2015 में कल्याणपुर की मजार वाली गली में एक मकान किराए पर लिया था। उस समय मनोज और उसके पिता रमाकांत ने सोनू की माँ की पिटाई की थी। इस मामले में गुडंबा थाने में एक एनसीआर भी दर्ज की गई थी। घटना के बाद मनोज और रमाकांत वहाँ से चले गए थे।

तीन महीने से चल रही थी प्लानिंग

बदला लेने की प्लान लगभग तीन महीने पहले शुरू हुई थी। दरअसल तीन महीने पहले एक दिन सोनू ने मनोज को माही मेडिकल के पास ठेला लगाते देखा। इसके बाद से वह लगातार उसकी जगह की रेकी करता रहा। बदले की आग में जल रहे सोनू ने अपने इस प्लान में दोस्तों के साथ मिलकर बदला लेने की योजना बनाई। घटना वाले दिन, सभी आरोपी मुंशी पुलिया चौराहे पर मनोज की दुकान के पास पहले से ही मौजूद थे। जैसे ही मनोज घर जाने लगा, आरोपियों ने उसका पीछा करते हुए उस पर हमला कर दिया।

सोशल मीडिया पोस्ट से हुआ हत्याकांड का खुलासा

पुलिस के लिए यह मामला एक ब्लाइंड मर्डर था क्योंकि मनोज के पिता को किसी पर शक नहीं था। पुलिस ने 150 से ज़्यादा सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर जाँच शुरू की। एक फुटेज में नारंगी रंग की डेविल टी-शर्ट पहने एक युवक भागता हुआ दिखाई दिया, जिसकी पहचान सोनू के रूप में हुई।

पुलिस ने जब सोनू का सोशल मीडिया अकाउंट खंगाला, तो उसे उस टी-शर्ट में दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए उसकी तस्वीरें मिलीं, जिससे पुलिस को एक ठोस सुराग मिला। इसके बाद पुलिस ने बाकी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

और पढ़ें: Lucknow News: लखनऊ में साइबर फ्रॉड का बड़ा खुलासा: कंपनी के डायरेक्टर ने ही किए करोड़ों रुपये के साइबर ठगी के खेल को संचालित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here