Gopal Khemka Murder: हाल ही में बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) के गांधी मैदान थाना क्षेत्र से चौकाने वाली खबर सामने आई हैं. जहाँ बीती शुक्रवार यानी 4 जुलाई की रात 11 बजे बिज़नस मेन गोपाल खेमका (Gopal Khemka) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. फिलहाल सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश की जा की जा रही है. दूसरी और जांच के लिए एसआईटी का गठन भी कर दिया गया है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बातते हैं.
बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या
पटना के मशहूर कारोबारी और मगध अस्पताल के मालिक गोपाल खेमका की 4 जुलाई 2025 की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के पास उस वक्त हुई जब वो अपने आवास के पास कार से उतर रहे थे. अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद शहर में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपियों की तलाश में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है और आसपास के इलाके के सीसीटीवी (CCTV) फुटेज खंगाले जा रहे हैं. यह भी बताया जा रहा है कि करीब सात साल पहले यानी 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना ने एक बार फिर बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
सीएम ने सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
इस घटना को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपराध नियंत्रण में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. बैठक में पुलिस महानिदेशक ने भी अपराध नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों की अपडेट मुख्यमंत्री को दी.
मुख्यमंत्री ने उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के संबंध में पुलिस महानिदेशक से विस्तृत जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने इस घटना के कारणों की गहन जांच करने और दोषी की पहचान कर बिना किसी भेदभाव के उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा कि अगर आपराधिक घटना के पीछे किसी तरह की साजिश है तो उसकी भी जांच की जाए और जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाए.