Maharajganj Crime News: महराजगंज में इंसानियत शर्मसार! श्मशान में तंत्र पूजा कर रही महिला को पीटा, निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया

Maharajganj Crime News
Source: Google

Maharajganj Crime News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक महिला के साथ ग्रामीणों ने ऐसी बर्बरता की, जिसे सुनकर किसी का भी सिर शर्म से झुक जाए। महिला श्मशान घाट में तंत्र साधना कर रही थी, तभी कुछ ग्रामीणों ने उसे देख लिया और उसके बाद जो हुआ, उसने इंसानियत की सारी हदें पार कर दीं।

मामला महराजगंज के पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जानकारी के मुताबिक, दीपावली से एक दिन पहले महिला गांव के बाहर स्थित श्मशान घाट पर किसी तांत्रिक पूजा के लिए गई थी। बताया जा रहा है कि वह तंत्र सिद्धि के लिए निर्वस्त्र होकर पूजा कर रही थी। इसी दौरान कुछ ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ गई। देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई और गुस्साई भीड़ ने महिला को पकड़ लिया।

और पढ़ें: UP Raebareli Serial Killer: खून की बूंदें देखकर मिलती थी नींद — वो सीरियल किलर जिसने गांवों की रातों से चैन छीन लिया

ग्रामीणों ने पहले महिला की जमकर पिटाई की और फिर उसे निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया और जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

अपमान और डर से की आत्महत्या की कोशिश- Maharajganj Crime News

स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस घटना के बाद महिला पूरी तरह टूट गई थी। उसने लोकलाज और अपमान के डर से आत्महत्या करने की कोशिश भी की, लेकिन परिवारवालों ने समय रहते उसे बचा लिया। इसके बाद वह अपने पति के साथ गांव छोड़कर कहीं और चली गई। फिलहाल, दोनों का कोई पता नहीं चल पाया है।

पुलिस ने शुरू की जांच, पहचान में जुटी टीम

पनियरा थाने के इंस्पेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। हालांकि, अभी तक पीड़िता या उसके परिवार की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं आई है, लेकिन पुलिस ने खुद से संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है।

“अंधविश्वास नहीं, महिला की गरिमा पर हमला”

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह सिर्फ तंत्र पूजा या अंधविश्वास का मामला नहीं है, बल्कि एक महिला की गरिमा को कुचलने की शर्मनाक घटना है। ग्रामीणों ने जिस तरह कानून को अपने हाथ में लिया और महिला को सरेआम अपमानित किया, वह गंभीर अपराध है।

प्रशासन की सख्ती, गिरफ्तारी जल्द

अधिकारियों ने कहा है कि घटना में शामिल लोगों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

और पढ़ें: Human Trafficking News: विदेशों में बिक रहे भारतीय युवा! 3500 डॉलर की ‘कीमत’, बेरोजगारों की हो रही है खरीद फरोख्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here