सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ कैलिफोर्निया में गिरफ्तार, हत्या, आपराधिक साजिश और हथियार तस्करी जैसे मामले हैं दर्ज

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ कैलिफोर्निया में गिरफ्तार, हत्या, आपराधिक साजिश और हथियार तस्करी जैसे मामले हैं दर्ज

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ गिरफ्तार

पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Punjabi singer and congress leader Sidhu Moosewala) हत्याकांड मामले का मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ (Goldi Barar) को पुलिस ने पकड़ कर इस केस में बड़ी कामयाबी हासिल की है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ को कैलिफोर्निया (California) से गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों की मानें तो गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Gangster Goldi Barar) को कैलिफोर्निया में 20 नवंबर या उससे पहले डिटेन कर लिया गया था। 

Also read- आफताब का नया आशियाना तिहाड़, 14 दिनों की मिली न्यायिक हिरासत, अभी भी पुलिस संतुष्ट नहीं :Shraddha Walker murder case

हालांकि, अभी तक गोल्डी बराड़ की गिरफ्तारी से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी भारत सरकार को नहीं मिली है। लॉरेंस बिश्नोई  गैंग का गैंगस्टर गोल्डी बराड़ लॉरेंस का खास माना जाता है। गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

मूसेवाला के पिता ने किया था इनाम का एलान 

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के इतने दिनों बाद भी गोल्डी बराड़ की गिरफ्तारी न होने से मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह पुलिस पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। जिसके बाद उन्होंने गोल्डी का पता बताने वाले को अपनी जमीन बेचकर दो करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था। इसके ठीक एक दिन बाद गोल्डी की गिरफ्तारी की खबर सामने आई है। हालांकि, अभी तक सुरक्षा एजेंसियां द्वारा इसकी पुष्टि नहीं कमी गई है, लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अमेरिकी अधिकारियों से संपर्क साध रही हैं। 

गोल्डी बराड़, लॉरेंस बिश्नोई कॉलेज के समय से हैं साथ 

ख़बरों के अनुसार इंटरपोल ने पिछले दिनों गोल्डी बराड़ के खिलाफ  रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। कनाडा में बैठकर गोल्डी बराड़ ने  मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी। उसने एक सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जिम्मेदारी भी ली थी। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से भी पूछताछ चालू  है। गोल्डी बराड़ लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का सबसे ज्यादा  करीबियों में से एक माना जाता है। दोनों की दोस्ती कॉलेज के समय से ही हैं। गोल्डी बराड़ पर हत्या, हत्या की कोशिश, आपराधिक साजिश रचने और हथियारों की तस्करी करने जैसे बहुत सारे आरोप है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here