प्रयागराज कांड में हुए कई अहम खुलासे, कट्टरपंथी नेता आर अतीक अहमद से जुड़ा है मामला

Many important revelations made in Prayagraj incident
Source-Google

हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज में एक घटना हुई थी और इस घटना में एक इंजीनियरिंग छात्र लारेब हाशमी ने बस कंडक्टर (bus conductor) पर चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया था, जहाँ इस घटना के बाद बस ड्राईवर को अस्पताल में भर्ती किया गया है तो वहीं घटना को अंजाम देने वाला इंजीनियरिंग छात्र पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं.

Also Read- ‘बलात्कारी’ राम रहीम के काले कारनामे अगर भूल गए हैं तो यादें ताज़ा कर लीजिये. 

छात्र ने किए पूछताछ में बड़ा खुलासा 

पुलिस द्वारा इस घटना में की जा रही जांच के दौरान पूछताछ में इंजीनियरिंग छात्र लारेब हाशमी ने स्वीकार किया है कि वो पाकिस्तान (Pakistan) के कट्टरपंथी नेता खादिम मौलाना हुसैन रिजवी (Khadim Maulana Hussain Rizvi) की आइडियोलॉजी को मानता है. वो उनके वीडियो देखता रहता है. उसने स्वीकार किया कि धार्मिक कट्टरता के चलते ही उसने कंडक्टर पर हमला किया था.

इसी के साथ लारेब ने ये भी कहा था कि वो बाहुबली माफिया अतीक अहमद का बहुत बड़ा फैन है. उसकी तरह नाम कमाना चाहता है. दबंग और बड़ा आदमी बनना चाहता है. यही वजह है कि उसने अतीक की तरह अपने सिर पर सफेद साफा बांधना शुरू कर दिया था. उसकी हत्या के बाद उसे बहुत दुख हुआ था. वहीं सवालों का जवाब देते हुए उसने कहा कि उसे पुलिस पर कोई भरोसा नहीं है. उसने अपना बदला पूरा कर लिया है. अब वो सुकून से सो सकेगा.

लारेब का किया गया ब्रेन वॉश 

वहीं लारेब हाशमी द्वारा दिए गये बयानों को लेकर सवाल खड़ा हो गया है कि उसका ब्रेनवश किया गया है क्योंकि लारेब के प्रिंसिपल के मुताबिक, जिस यूनाइडेट कॉलेज में वो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था, वहां वो बिलकुल शांत रहता था. तो क्या इतनी छोटी बात पर कोई किसी पर जानलेवा हमला कैसे कर सकता है? वहीँ सवाल ये भी है कि क्या लारेब हाशमी मानसिक तौर पर अस्वस्थ भी हो सकता है लेकिन इन सबके बीच पुलिस अभी लारेब से लगातार पूछताछ कर रही है. इस पर लगातार खुलासे हो रहे हैं.

‘बहुत सह लिया, अब सुकून से सो सकूंगा’

वहीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उससे जब पूछा गया कि उसने बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर चापड़ से हमला क्यों किया था? इस पर लारेब ने कहा, ”उसने मेरे दोस्तों के सामने मेरी बेइज्जती की थी. उसने कहा कि तुम्हारे जैसे बहुत दाढ़ी वाले देखे हैं. ये बात मुझे बहुत बुरी लगी. इसलिए मैंने उसे सबक सिखाने के लिए उस पर हमला कर दिया. मैंने घटना का वीडियो इसलिए बनाया ताकि इसके बारे में लोगों को पता चल सके.” इसके बाद पुलिस ने पूछा कि वारदात को अंजाम देते वक्त उसे डर नहीं लगा था? इस पर उसने कहा, ”हमने बहुत डर कर रह लिया. इसलिए ये काफिर कुछ भी बोल देते हैं. हमारे साथ जुल्म करते हैं. मेरा बदला पूरा हुआ. अब मैं सुकून के साथ सो सकूंगा.”

जानिए क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, इस घटना को एक इंजीनियरिंग के छात्र ने अंजाम दिया है और इस घटना को अंजाम देने के बाद इस इंजीनियरिंग के छात्र ने हमला सोशल मीडिया पर वीडियो भी जारी किया. वहीँ ये घटना किराये को लेकर हुए विवाद को लेकर थी. यूपी के प्रयागराज सिविल लाइंस से करछना जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा में यात्रा कर रहे इंजीनियरिंग के छात्र लारेब हाशमी और बस के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा के बीच बस के किराए को लेकर विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि जैसे ही प्रयागराज नैनी के इंजीनियरिंग कॉलेज के गेट के सामने पहुंची आरोपी छात्र ने कंडक्टर पर हमला किया था और भाग गया साथ ही भागते हुए छात्र ने अल्लाह हु अकबर और जमात अभी जिंदा है का नारा भी लगाया .

वहीं वीडियो में आरोपी इंजीनियरिंग का छात्र यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ का नाम भी लिया और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आरोपी बोल रहा है कि उसने हमारे रसूलुल्लाह को गलत बोला था इसलिए मैंने उसे पर हमला किया. इस मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है. वहीं बस चालक मंगला प्रसाद यादव ने बताया छात्र अपने बैग में चापड़ लेकर आया था. बस कॉलेज गेट पर पहुंची तभी छात्र ने बैग से चापड़ निकाल कर कंडक्टर पर जानलेवा हमला कर दिया.

पुलिस ने दी घटना की जानकारी 

इसी के साथ इस मामले को लेकर डीसीपी अभिनव त्यागी ने बताया कि, सुबह करीब 09:00 शांतिपुरम से रेमंड मोड़ आने वाली सिटी बस में छात्र लारेब हाशमी (20) पुत्र मोहम्मद यूनुस निवासी हाजीगंज थाना सोरांव प्रयागराज द्वारा बस के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा (24) निवासी प्रतापपुर फूलपुर प्रयागराज को प्रथम दृष्टया टिकट के पैसे को लेकर विवाद के कारण चापड़ से मारकर घायल कर दिया है. घायल कंडक्टर को तत्काल बस स्टॉफ द्वारा एसआरएन अस्पताल ले जाया गया. अभियुक्त लारेब हाशमी जो मौके से भाग गया था को पुलिस द्वारा चांडी बंदरगाह के पास से पकड़ लिया गया है.

Also Read- क्राइम ‘इस्लाम के अपमान’ पर काटी बस कंडक्टर की गर्दन, B.Tech स्टूडेंट का UP पुलिस ने किया ‘इलाज’. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here