आया पार्ट टाइम जॉब का मैसेज और खाते से उड़ा लिए 61 लाख रुपये, यहां समझिए क्या है पूरा मामला

cyber crime in bangalore
Source- Google

साइबर क्राइम से जुड़े कई सारे मामले आये दिन सुनने को मिलते हैं. स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. और लाखों-करोड़ो रुपये लूट लेते हैं. वहीं इस बीच साइबर क्राइम एक ऐसा ही मामला समाने आया हैं जब एक ठग ने पार्ट टाइम जॉब के जरिए एक सकाम को अंजाम दिया और 61 लाख रूपये लूट लिए.

Also Read- गाज़ियाबाद : रिटायर्ड IPS का DeepFake वीडियो बनाकर स्कैमर्स ने की 74 हजार रुपये ठगी, जानिए क्या है पूरा मामला. 

जानिए क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, ये मामला बेंगलुरू का है जहाँ पर महीला ठग ने बेंगलुरू में रहने वाला एक शख्स से बात की और 10 हज़ार का इन्वेस्टमेंट करव कर 20 लाख का लालच दिया और इसके बाद 61 लाख रूपये की धोखाधड़ी की. वहीं जिस शख्स के साथ धोखाधड़ी हुई है उस शख्स का नाम उदय उल्लास है जो सोशल मीडिया ऐप्स की मदद से कुछ चैनल्स के जरिए स्टॉक मार्केट का ट्रेंड चेक करते थे. वहीँ एक दिन ऐसे ही सोशल मीडिया ऐप्स की मदद से स्टॉक मार्केट का ट्रेंड चेक करने के दौरान उन्हें एक एक पार्ट टाइम जॉब का एक मैसेज आया और उसके बाद 61.58 लाख रुपये की चपत लग गयी.

रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें पार्ट टाइम का मैसेज एक महिला जिसका नाम सुहासिनी बताया गया उसकी तरफ से मिला. वहीं इसके बाद महिला ने स्कैम को अंजाम देने के लिए व्यक्ति को एक वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करने का काम बताया\. इसी के साथ इस महिला ने ठगी को अंजाम देने पहले 10 हजार का इनवेस्टमेंट करवाया और इसके बाद हाई रिटर्न का लालच देकर एक इनवेस्टमेंट प्लान बताया.

इस तरह दिया सकाम की घटना को अंजाम 

महिला ने शख्स से 20 लाख रुपये कमाने का लालच दिया और जब विक्टिम ने जब 20 लाख रुपये निकालने की कोशिश की, तब स्कैमर्स ने कहा कि आपका क्रेडिट स्कोर कम है, जिसकी वजह से ये रकम निकाल नहीं सकते हैं. इसके बाद विक्टिम से और ज्यादा रकम की मांग की और इस दौरान उसके अकाउंट से 61 लाख रुपये निकाल दिए. इसी के साथ विक्टिम को साइबर फ्रॉड की जानकारी तब मिली तब तक उसके बैंक अकाउंट से 61.5 लाख रुपये उड़ा लिए गए. इसके बाद विक्टिम ने इस मामले का जानकारी पुलिस को दी. वहीँ पुलिस ने साइबर क्राइम सेल  में इस मामले की जानकारी दी और अब पुलिस और साइबर क्राइम सेल मिलकर इस मामले की जाँच कर रहा है.

आपको बता दें, इस केस से पहले ऐसा ही एक केस सामने आया था जब इंफोसिस के एक एक्जीक्यूटिव को 3.7 करोड़ रुपये की चपत लगाई गई थी. वहीं इसी के साथ एक महिला से 5 लाख रुपये ऐंठ लेने का मामला सामने आया.

Also Read- क्राइम दिल्ली स्पेशल सेल को मिली बड़ी कामयाबी, ड्रग सिंडिकेट के मेंबर को किया गिरफ्तार.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here