यूपी में अब पुलिस के साथ ही हो गई मारपीट, बदमाशों ने सिपाही को बुरी तरह पीटा और फिर..

यूपी में अब पुलिस के साथ ही हो गई मारपीट, बदमाशों ने सिपाही को बुरी तरह पीटा और फिर..

उत्तर प्रदेश में बदमाश अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहे। ऐसा लगने लगा है कि जैसे बदमाशो ने यूपी में अपना राज ही समझ लिया हो। आम जनता तो छोड़े अब तो बदमाश पुलिस तक को निशाना बनाने लगे हैं। हाल ही में यूपी के बिजनौर से एक ऐसा मामला सामने आया है। दरअसल, दमाश एक सिपाही से उसकी इंसास राइफल छीनकर फरार हो गए। मामला भूतपुरी तिराहा थाना अफजलगढ़ का है। 

थाना अफजलगढ़ के सिपाही ललित कुमार से दो बदमाश इंसास राइफल लूटकर ले गए। इतना ही नहीं बदमाश ने इस दौरान सिपाही के साथ मारपीट तक की। बदमाशों ने सिपाही को तमंचे की बट, राइफल की बट से जमकर पीटा। इस मारपीट में सिपाही बुरी तरह से घायल हो गए। 

इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें देखने को मिल रहा है कि दो बदमाश एक सिपारी की राइफल छीनी और फिर सिपाही को पीटा। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। साथ ही घायल सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में जुट गई। 

एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दो बाइक सवार ट्रक ड्राइवर से गाली-गलौज कर रहे थे। पिकेट पर तैनात दो पुलिस कर्मियों ने उनको समझाने की कोशिश की, तभी दोनों बदमाश मारपीट कर इन्सास रायफल लेकर भाग गए। आरोपियों को पकड़ने के लिए स्वाट सर्विलांस समेत 5 टीमे लगाई गईं हैं। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here