Moradabad Dalit girl Rape Case: मुरादाबाद में नाबालिग से दो महीने तक दरिंदगी, तेजाब से मिटाया ‘ॐ’ का टैटू, जबरन बीफ खिलाने का आरोप

Moradabad Dalit girl Rape Case
source: Google

Moradabad Dalit girl Rape Case: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में 14 साल की एक दलित नाबालिग लड़की के साथ दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। चार युवकों ने मिलकर लड़की का अपहरण किया और दो महीने तक उसे बंधक बनाकर गैंगरेप किया। इस दौरान आरोपियों ने पीड़िता के हाथ पर बने ‘ॐ’ टैटू को तेजाब से जलाने की कोशिश की। इतना ही नहीं, जब भी पीड़िता खाने की मांग करती, तो उसे जबरन बीफ खिलाने की धमकी दी जाती और जबरदस्ती मांस खिलाया जाता था।

और पढ़ें: Kaushambi Crime News: कौशांबी में दोस्त की शर्मनाक हरकत, दिव्यांग पत्नी से दरिंदगी, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

कैसे हुआ अपहरण? बाजार से कार में खींचकर ले गए आरोपी- Moradabad Dalit girl Rape Case

पीड़िता की चाची ने पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि 2 जनवरी को लड़की बाजार में कपड़े सिलवाने गई थी। तभी गांव के सलमान, जुबैर, राशिद और आरिफ नाम के चार युवकों ने उसे जबरदस्ती एक कार में खींच लिया।

इसके बाद उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया गया और एक सुनसान जगह पर ले जाया गया। जब लड़की को होश आया, तो उसने खुद को निर्वस्त्र और कैद पाया। आरोपियों ने लगातार दो महीने तक उसके साथ क्रूरता की।

परिवार करता रहा तलाश, दो महीने बाद घर पहुंची पीड़िता

परिवार वालों ने 3 जनवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 2 मार्च को लड़की किसी तरह घर पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई। उसकी हालत बेहद नाजुक थी।

पीड़िता ने बताया कि जब भी उसे होश आता और वह खाने की मांग करती, तो आरोपी उसे जबरन बीफ खिलाने की कोशिश करते। अगर वह इनकार करती, तो उसे पीटा जाता और जबरदस्ती मांस खिलाया जाता।

तेजाब डालकर मिटाया गया ‘ॐ’ टैटू, धमकियां देकर किया गया प्रताड़ित

पीड़िता ने खुलासा किया कि उसके हाथ पर बने ‘ॐ’ टैटू को मिटाने के लिए आरोपियों ने तेजाब डाल दिया। वे उसे चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी भी देते थे।

लगातार शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना देने के बाद आरोपियों ने उसे भोजपुर में छोड़ दिया और धमकी दी कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया, तो उसे और उसकी चाची को अगवा कर लेंगे।

पुलिस कार्रवाई: एक आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी

लड़की के घर पहुंचने के बाद 3 मार्च को भगतपुर थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने IPC की धारा 137(2), 70(1), 123, 127(4), 299, 351(3), 124(1), पॉक्सो एक्ट की धारा 5 व 6 और एससी/एसटी एक्ट के तहत चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने मुख्य आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी तीन आरोपी अभी भी फरार हैं। उनकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।

पुलिस का बयान: जल्द होगी सभी आरोपियों की गिरफ्तारी

एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

और पढ़ें: Bajinder Singh Sexual Harassment Case: वायरल ‘येशु येशु’ वीडियो वाले पंजाब के पादरी पर यौन शोषण के गंभीर आरोप, पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here