Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में एक इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। 30 साल के युवक मोनू की भीड़ ने इस कदर पिटाई कर दी कि उसकी जान चली गई। बताया जा रहा है कि वो महज अपनी बहन से मिलने आया था, लेकिन मोहल्ले में उसे चोरी के शक में घेर लिया गया और बिना सच जाने उसे बेरहमी से पीट दिया गया।
यह घटना बुढ़ाना थाना क्षेत्र के कर्बला रोड की है, जहां घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है। पीड़ित की मौत के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें मोनू अपनी सफाई देता नजर आ रहा है, लेकिन इसके बावजूद भीड़ का गुस्सा कम नहीं हुआ।
चोरी के शक में गई जान- Muzaffarnagar News
बताया जा रहा है कि मोनू किसी काम से अपनी बहन से मिलने आया था, जो उसी इलाके में रहती है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के अनुसार, उसे मुस्लिम बहुल इलाके में चोरी के शक में पकड़ लिया गया और फिर भीड़ ने उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। वीडियो में मोनू यह कहते हुए सुनाई देता है कि वह किसी चोरी की नीयत से नहीं आया था बल्कि अपनी बहन से मिलने आया था। बावजूद इसके, किसी ने उसकी बात नहीं सुनी और भीड़ ने उसे घेरकर बुरी तरह पीटा।
हिन्दू है इसे मार डालो….
काफ़िर है इसे मार डालो.. 🚨ज़ी हाँ… मुज़फ्फरनगर UP में इस्लामिक जिहादी मुहल्ले में किसी काम से गए एक हिन्दू मोनू को
सिर्फ इसलिए मार दिया क्यूंकि वो उनके एरिया में चला गया था…मोनू, हिन्दू नाम सुनते ही इस्लामिक भीड़ ने पीट पीट कर हत्या कर दी…… pic.twitter.com/jnrG4TwXzY
— Deepak Sharma (@SonOfBharat7) August 18, 2025
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भीड़ में से एक शख्स मोनू का हाथ पकड़े खड़ा है, जबकि मोनू खुद अपनी सफाई देने की कोशिश करता नज़र आ रहा है। उसके चेहरे पर डर साफ झलक रहा है। इस हमले में मोनू को गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मुज़फ़्फ़रनगर मे हिंदू युवक, मोनू को दिनदहाड़े
जिहाड़ी भीड़ ने बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला
उस पर चोर होने का औरोंप लगाकर निर्दयता से उसकी ह-त्या कर दी
👉अगर मोनू की जगह अब्दुल होता तो
ये खबर अंतरराष्ट्रीय मिडिया की हेड लाइन बन जाती pic.twitter.com/v1gXeegd7E
— Nehra Ji (@nehraji77) August 18, 2025
पोस्टमार्टम में शरीर पर गहरे जख्मों की पुष्टि
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह साफ हुआ है कि मोनू के शरीर पर कई जगह गंभीर चोटों के निशान थे, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि उसकी हत्या पीट-पीटकर की गई है। फिलहाल पुलिस ने इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है और ना ही अब तक किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि हुई है।
घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। लोग इस तरह की भीड़ हिंसा से डरे हुए हैं और सवाल पूछ रहे हैं कि किसी शक के आधार पर एक निर्दोष की जान कैसे ली जा सकती है? खास बात यह है कि इस पूरे मामले में अभी तक पुलिस की चुप्पी भी लोगों को खटक रही है।
इंदौर में भी हुई थी ऐसी ही घटना
गौरतलब है कि इसी महीने की शुरुआत में मध्य प्रदेश के इंदौर में भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में एक महिला के परिजनों ने 30 वर्षीय संजय यादव की लकड़ी के डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। संजय को महिला ने खुद बुलाया था और उसके परिवार वालों ने मौके पर पहुंचते ही उस पर हमला कर दिया था। इस घटना के बाद पुलिस ने महिला समेत उसके पिता, भाई और एक रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया और हत्या का मामला दर्ज किया।