Naeem Baba Encounter: एक खतरनाक अपराधी की जिंदगी की पूरी कहानी, चार राज्यों में आतंक, नौ हत्याएं और पुलिस से 17 दिनों की चुनौती

Naeem Baba Encounter
Source: Google

Naeem Baba Encounter: 52 साल के नईम बाबा की कहानी किसी थ्रिलर वेब सीरीज़ से कम नहीं है। उसकी जिंदगी में ऐसे मोड़ आए जो किसी फिल्म की पटकथा में ही देखे जाते हैं। चार राज्यों में फैले उसके अपराध, चार अलग-अलग नाम, चार शादियां, सात बच्चे और नौ निर्दोषों की हत्या। पुलिस के लिए नईम को पकड़ना आसान नहीं था, लेकिन अंततः 17 दिनों की मशक्कत के बाद उसे पकड़ लिया गया।

और पढ़ें: Gariaband Encounter: नक्सली चलपति का शव लेने पहुंचे ससुर लक्ष्मण राव ने किए नक्सलवाद पर चौंकाने वाले खुलासे

बचपन से अपराध की ओर झुकाव- Naeem Baba Encounter

मेरठ के किठौर क्षेत्र के शाहजहांपुर गांव में जन्मे नईम का असली नाम नसीर उर्फ काना था। नसीर के नौ बच्चों में से नईम दूसरे नंबर पर था। पांचवीं कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी और जल्दी पैसा कमाने की चाहत में गलत रास्ते पर चल पड़ा।

Naeem Baba Encounter
Source: Google

शादी और अपराध का सिलसिला

नईम की पहली शादी मेरठ के लिसाड़ीगेट क्षेत्र की सन्नो से हुई। लेकिन कुछ समय बाद उसने सन्नो को छोड़कर बुलंदशहर की जुबैदा से शादी कर ली। इसके बाद नईम दिल्ली चला गया और वहां उसने अपना नाम बदलकर गुड्डू रख लिया। 1999 में नईम ने दिल्ली में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया और पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

दिल्ली से मुंबई तक अपराध का सफर

जमानत पर छूटने के बाद नईम ने खजूरी खास में दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया और दिल्ली छोड़कर मुंबई के मुंब्रा पहुंच गया। यहां उसने अपना नाम हुसैन उर्फ जमील रख लिया और पत्थर के कारोबार में लग गया। उसने यहां तीन बच्चों की मां सलमा से शादी की।

हत्या और चौथी शादी

मुंबई के बाद नईम नासिक के मालेगांव में शिफ्ट हो गया, जहां उसने नूरी उर्फ नूरजहां से चौथी शादी की। नूरजहां से उसके तीन बेटे हुए। यहां उसने टाइल्स के काम की शुरुआत की, लेकिन घाटे के कारण अपने भाई से उधार लिया। जब भाई ने रकम वापस देने से मना कर दिया, तो नईम ने पूरे परिवार का खून कर दिया।

पुलिस की आंखों में धूल झोंकना

नईम पुलिस से हमेशा दो कदम आगे रहता था। आठ जनवरी को पांच हत्याएं करने के बाद वह नासिक में छिपा हुआ था। शुक्रवार की रात वह अपने बेटे सलमान के साथ मेरठ आया, जहां पुलिस ने उसे मुठभेड़ में मार गिराया।

Naeem Baba Encounter
Source: Google

परिवार का काला सच

नईम की चोरी की कमाई से उसके परिवार ने रुड़की में कारोबार खड़ा किया था। परिवार के सदस्य नईम को ब्लैकमेल करके उससे रकम वसूलते थे। यदि वह रकम नहीं देता, तो उसे पुलिस के नाम से डराया जाता।

नईम का अंत

17 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने नईम को ढूंढ निकाला। मुठभेड़ के दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग की और अपने बेटे सलमान को भगाने में कामयाब रहा। हालांकि, अंत में पुलिस ने उसे ढेर कर दिया।

और पढ़ें: Naxalite Jairam Reddy: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता! गरियाबंद मुठभेड़ में 16 नक्सली ढेर, एक करोड़ के इनामी चलपति का खात्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here