Odisha Rape Case: ओडिशा में बर्थडे पार्टी से लौट रही नाबालिग लड़की से 3 लोगों ने किया रेप, ट्रक ड्राइवर से मांगी मदद तो उसने भी लूटी इज़्ज़त

Odisha Rape Case Malkangiri
Source: Google

Odisha Rape Case: दिल्ली और यूपी को औरतों के लिए सबसे असुरक्षित राज्य माना जाता हैं, लेकिन अब इसी कड़ी में ओडिशा का नाम भी जुड़ता नजर आ रहा है. दरअसल, ओडिशा से एक ऐसी रूह को झकझोर देने वाली खबर आयी है जिसे सुनकर आप ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर कब तक देश की बहन-बेटियां दरिंदो की हवस का शिकार बनती रहेंगी. खबर के मुताबिक, ओडिशा के मलकानगिरी जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ न सिर्फ रेप किया गया, बल्कि 4 लोगों ने मिलकर उसके साथ बेहद बेरहमी से गैंगरेप किया. हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि इन घिनोने वारदातों को अंजाम दो अलग-अलग जगहों पर दिया गया. चलिए आपको इस पुरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.

और पढ़ें: Lucknow Crime News: 10 साल पहले मां से की थी मारपीट… लखनऊ में बेटे ने दुकानदार की हत्या कर लिया बदला, एक माह बाद पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

मल्कानगिरी के पुलिस अधीक्षक का बयान आया सामने- Odisha Rape Case

मंगलवार को मल्कानगिरी के पुलिस अधीक्षक विनोद पाटिल एच ने इस पूरे मामले पर जानकरी देते हुए कहा कि शुरुआती जांच में यह मामला रेप से जुड़ा लग रहा था, लेकिन जब मामले की अच्छे से जांच की गई तब पता चला कि मामला तो गैंगरेप से जुड़ा है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फ़ौरन आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और मात्र ६ घंटे के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. अपने बयान में  मलकानगिरी के एसपी ने कहा,”मलकानगिरी टाऊन थाने में 363/25 और 364/25 के नंबर से दुष्कर्म के शिकायत दर्ज हुए थे. मामले में शामिल सभी आरोपियों को 6 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रोफेशनल तरीके से जांच होगी.”

एसपी ने आगे कहा, “हमारी कोशिश यह रहेगी कि जल्द ही चार्जशीट फाइल हो जाए. सभी आरोपियों को जल्द ही कोर्ट फॉरवर्ड भी कर दिया जाएगा. केस नंबर 363 के अनुसार मलकानगिरी शहर से लगभग 10/15 किलोमीटर दूर एक सुनसान जगह पर एक ट्रक ड्राइवर ने एक नाबालिग लड़की का दुष्कर्म किया था. केस नंबर 364 के अनुसार ट्रक ड्राइवर से पहले 3 और लोगों ने पीड़िता के  साथ मलकानगिरी टाऊन इलाके में गैंगरेप किया था. कुल 4 लोग जो इन मामलों में शामिल थे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.”

जन्मदिन पार्टी से लौटते वक़्त हुआ था अपहरण

खबरों की मानें तो, यह घटना रविवार श्याम के वक़्त हुई थी. दरअसल, नाबालिग लड़की अपनी एक सेहली की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने एक लिए घर से निकली थी और पार्टी खत्म होने के बाद घर जा रही थी, तभी रास्ते में तीन लोगों ने उसे किडनैप कर लिया. इसके बाद आरोपी पीड़िता को लेकर मल्कानगिरी शहर से लगभग 10 से 15 किलोमीटर दूर एक सुनसान जगह पर पहुंचे. यहाँ उन आरोपियों ने न सिर्फ बारी-बारी से पीड़िता संग बलात्कार किया बल्कि उसे यातनाएँ भी दी.  अपने साथ यह दरिंदगी होती देख बच्ची बिलकुल टूट चुकी थी, लेकिन फिर भी उसने थोड़ी हिम्मत दिखाई और किसी तरह से दरिंदों के चंगुल से भागने में कामयाब रही.

ट्रक ड्राइवर से मांगी मदद तो उसने भी किया रेप

उन तीन दरिंदों से बचकर भागी पीड़िता अब उस सुनसान जगह से काफी आगे निकल आई थी, लेकिन उसे क्या पता था कि अभी एक और दरिंदा उसकी ताक में बैठा है. पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी में इस बात का खुलसा हुआ कि जब पीड़िता उस सुनसान जगह से भागकर मल्कानगिरी शहर के बाहरी इलाके के पास पहुंची तो उसकी मुलकात वहां एक ट्रक ड्राइवर से हुई. पीड़िता को लगा कि अब उसकी जान बच जाएगी, लेकिन पीड़िता की हालत देख उस ट्रक ड्राइवर ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया. इसी दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने पीड़िता को ट्रक चालक के साथ संदिग्ध हालत में देखा और  उनकी सूझबूझ  से पीड़ित लड़की की जान बच गयी.

पुलिस ने कहा पीड़िता को मिलेगा न्याय

इस जघन्य अपराध की सूचना जब पुलिस को मिली, तो वे तुरंत एक्शन में आए और गहन जाँच के बाद पुलिस ने इस वारदात में शामिल चारों हैवानों को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना के बाद से मल्कानगिरी में जनता में भारी आक्रोश है. स्थानीय लोग पीड़िता को न्याय दिलाने की और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग उठा रहे हैं. वहीं, पुलिस ने भी जनता को आश्वासन दिया है कि पीड़िता को हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा.

और पढ़ें: Bihar News: पटना के बड़े अस्पताल में घुसकर मरीज को मारी गोली, बक्सर के निवासी को मौत के घाट उतारने आए थे चार अपराधी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here