3 करोड़ की घड़ी चोरी मामले में उचित कार्रवाई न करने पर थाना व चौकी प्रभारी निलंबित, जानें कहां हुई लापरवाही

Police incharge outpost incharge suspended for Negligence
Source: Google

रविवार को इंदिरापुरम के सीआईएसएफ रोड स्थित एक शोरूम में सात बदमाशों ने सेंध लगाकर तीन करोड़ रुपये कीमत की 671 लग्जरी घड़ियां चोरी कर लीं। इस संबंध में नोएडा निवासी श्याम सुंदर गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन मामले ने तब मोड़ ले लिया जब उचित कार्रवाई न करने पर इंदिरापुरम थाना प्रभारी और कनावनी चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया। पुलिस उपायुक्त निमिष पाटिल ने सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है। वहीं, चोरों की लोकेशन ट्रेस करने के लिए करीब 150 सीसीटीवी फुटेज चेक करने के लिए 12 टीमें लगाई गई हैं। टीम 40 घंटे बाद भी चोरों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है।

और पढ़ें: कोलकता रेप-मर्डर केस: BMC समेत देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर, जानें मामले से जुड़े 4 बड़े अपडेट

पुलिस ने दी जानकारी

डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि उन्होंने मीटिंग के दौरान सभी थाना और चौकी प्रभारियों को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद चौकी क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण बदमाशों ने शोरूम का शटर तोड़कर तीन करोड़ की घड़ियां चुरा लीं। घटना के समय सुरक्षा गार्ड सो रहा था। चोरों ने कीमती घड़ियों और ब्रेसलेट से भरे पांच सूटकेस चुरा लिए। उनका दावा है कि चोरों की तलाश और जांच के लिए दो और टीमें लगाई गई हैं। पुलिस जांच के अनुसार लुटेरों की उम्र 25 से 30 साल के बीच थी।

Police incharge outpost incharge suspended for Negligence
Source: Google

लूटपाट करने के लिए बदमाश पैदल ही शोरूम के पास पहुंचे। दो से तीन लुटेरों ने शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जबकि सात से आठ लुटेरे बाहर अलग-अलग जगहों से लोगों को आते-जाते देख रहे थे। घटना के बाद चोर पैदल ही हाईवे की ओर बढ़ते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। चोरी के दौरान अपनी पहचान छिपाने के लिए चोरों ने अपने चेहरे पर नकाब पहना हुआ था, जबकि दूसरे अपराधी ने टोपी पहनी हुई थी। लुटेरों ने करीब 41 मिनट में शोरूम से तीन करोड़ की घड़ियां छीनकर पुलिस सुरक्षा में सेंध लगाई।

फुटेज खंगालने में जुटी टीम

घटना के दूसरे दिन जांचकर्ताओं ने दिल्ली, नोएडा और आस-पास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस मामले में टीम को एक संदिग्ध कार मिली जो घड़ी की दुकान में डकैती के समय से लेकर बदमाशों के भागने तक आसपास ही थी। अधिकारी फिलहाल आसपास के जिलों में करोड़ों की चोरी करने वाले गिरोह के रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं। एक टीम ने गिरोह के सरगना से भी जानकारी जुटाई है, जो फिलहाल जेल में है।

Police incharge outpost incharge suspended for Negligence
Source: Google

बात दें इस घटना के बाद सिहानी गेट प्रभारी निरीक्षक रवेंद्र गौतम को इंदिरापुरम कोतवाली प्रभारी बनाया गया है जबकि कविनगर एसीपी कार्यालय से सचिन कुमार को सिहानी गेट थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस आयुक्त के आदेश पर दोनों निरीक्षकों को अहम जिम्मेदारी मिली है।

और पढ़ें: मुर्गे ने पड़ोसी को चोंच मारी तो चले लाठी-डंडे, विवाद इतना बड़ा कि बुलानी पड़ी पुलिस 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here