गाजियाबाद में नाबालिग लड़की से रेप की घटना पर फूटा जनता का गुस्सा, गुस्साए लोग सड़कों पर उतरे और गाड़ियों में लगाई आग

Public anger erupted over Ghaziabad minor girl rape
Source: Google

पहले कोलकाता, फिर उत्तराखंड और अब यूपी… देश में जिस तरह से रेप के मामले सामने आ रहे हैं, उसे देख लगता है कि अब अपराधियों में कानून का बिल्कुल भी डर नहीं रह गया है। उन्हें लगता है कि वो किसी भी बहन, बेटी के साथ अपराध कर सकते हैं और बच निकलेंगे। लेकिन अब जनता ऐसा नहीं होने देना चाहती। जनता अब सड़कों पर उतर रही है और रेप मामले के खिलाफ खुलकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। दरअसल, हम ये बात उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रेप के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कह रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, यहां एक युवक ने 14 साल की बच्ची के साथ रेप किया है। घटना सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है। इसके अलावा गुस्साए लोगों ने आगजनी के साथ ही तोड़फोड़ भी शुरू कर दी। कई महिलाएं सड़कों पर उतर आईं और आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग करती नजर आईं। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज भी किया। आरोपी युवक दूसरे समुदाय का बताया जा रहा है। ऐसे में हिंदू संगठनों ने भी पुलिस से इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है।

और पढ़ें: आत्महत्या या बलात्कार? फर्रुखाबाद मामले में पीड़ित पिता ने पुलिस जांच को बताया फर्जी, हाथरस जैसा एंगल आया सामने

ये है मामला  

पीड़िता के परिवार ने घटना को लेकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार की रात जब बिजली चली गई थी, तो तीन या चार लोग पीड़िता के घर के पिछले दरवाजे से घुस आए। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि आरोपी ने पहले बच्ची को कुछ सुंघाया और उसके बाद बच्ची बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी, जो एक कबाड़ व्यापारी है, ने लड़की का यौन शोषण किया। इसके अलावा, लड़की के परिवार के सदस्यों ने भी मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।

घटना के बाद लोगों का हंगामा

घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सूर्यनगर थाने के सामने जमकर हंगामा किया। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने आरोपी की कबाड़ की दुकान में घुसकर तोड़-फोड़ की। वहां एक ई-रिक्शा भी था, जिसे आग के हवाले कर दिया गया। आरोपी का नाम फैजान बताया जा रहा है। उसे हिरासत में ले लिया गया है। वहीं, पीड़ित के पिता का दावा है कि मारपीट के दौरान तीन युवक बाहर खड़े थे, जिन्हें अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है।

Public anger erupted over Ghaziabad minor girl rape
Source: Google

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद रात करीब साढ़े आठ बजे पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए कम बल का प्रयोग किया। इस दौरान पीएसी का भी इस्तेमाल किया गया।

Public anger erupted over Ghaziabad minor girl rape
Source: Google

एडिशनल कमिश्नर का बयान

प्रदर्शन और तोड़फोड़ को लेकर एडिशनल कमिश्नर दिनेश कुमार पी ने मीडिया से कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि पीड़ित लड़की का बयान ले लिया गया है। उसने जो कुछ बताया है, उसे एफआईआर में दर्ज कर लिया गया है। उनका कहना है कि अगर कुछ सबूत मिलते हैं तो अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी हो सकती है। उन्होंने दावा किया कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है।

और पढ़ें: पति की हैवानियत सुनकर कांप जाएगी रूह, पत्नी का काटा सिर, शव के किए टुकड़े, हॉलीवुड मूवी देखकर शव को ठिकाने लगाया 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here