Pune Crime News: ऑफिस पार्किंग में सहकर्मी की चाकू से हत्या, आरोपी का दावा- पिता की बीमारी का बहाना बनाकर पैसे लिए, लौटाने से किया इनकार

Pune Crime News Murder
Source: Google

Pune Crime News: पुणे के येरवाड़ा में स्थित एक कॉल सेंटर में काम करने वाले युवक ने अपनी सहकर्मी की चाकू मारकर हत्या कर दी। यह घटना मंगलवार शाम को ऑफिस की पार्किंग में हुई, लेकिन इसका वीडियो गुरुवार को सामने आया, जिसने लोगों को स्तब्ध कर दिया। वीडियो में दिख रहा है कि युवती जमीन पर बैठी हुई है और आरोपी उस पर चाकू से बार-बार हमला कर रहा है। इस दौरान कई लोग आसपास खड़े हुए नजर आते हैं, लेकिन कोई भी उसे रोकने की कोशिश नहीं करता।

और पढ़ें: Banda News: बांदा में किन्नर गैंग का खौफ, गरीब युवाओं को फंसाकर जबरन बना रहे किन्नर

घटना के बाद, जब आरोपी चाकू फेंककर वहां से जाने लगा, तब कुछ लोग उसे रोकते हैं और उसके साथ मारपीट करते हैं। इसके बाद लोगों का ध्यान घायल युवती की ओर जाता है, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

घटना का कारण: पैसे का विवाद – Pune Crime News

आरोपी युवक का नाम कृष्ण कनोजा (30) है, जो येरवाड़ा स्थित WNS ग्लोबल नामक बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर काम करता है। मृतक युवती का नाम शुभदा कोदारे (28) है। कनोजा ने पुलिस को दिए बयान में दावा किया कि शुभदा ने कई बार उससे पैसे उधार लिए थे। शुभदा ने कहा था कि उसके पिता बीमार हैं और उनके इलाज के लिए पैसे की जरूरत है। कनोजा ने शुभदा की बातों पर भरोसा करके उसे पैसे दिए।

जब कनोजा ने शुभदा से पैसे वापस मांगे, तो उसने अपने पिता की बीमारी का हवाला देते हुए पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। इसके बाद, कनोजा ने शुभदा के गांव जाकर सच्चाई का पता लगाया। वहां उसे पता चला कि शुभदा के पिता पूरी तरह स्वस्थ हैं और उनकी तबीयत को लेकर किया गया दावा झूठा था।

घातक घटना की पूरी कहानी

मंगलवार शाम करीब 6 बजे, कनोजा ने शुभदा को ऑफिस की पार्किंग में बुलाया। दोनों के बीच पैसे को लेकर बहस शुरू हो गई। इस दौरान गुस्से में आकर कनोजा ने शुभदा पर किचन के चाकू से हमला कर दिया। शुभदा को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने आरोपी कृष्ण कनोजा को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि घटना को गुस्से और धोखे की भावना से अंजाम दिया गया।

वीडियो पर उठे सवाल

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि मौके पर मौजूद लोग चुपचाप खड़े होकर यह वारदात देख रहे थे, लेकिन किसी ने समय पर हस्तक्षेप नहीं किया।

और पढ़ें: Muzaffapur Woman Liquor Trader: मुजफ्फरपुर में महिला शराब कारोबारी गिरफ्तार, भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, झोपड़ी में चल रहा था पूरा कारोबार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here