Pune News: पुणे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने न सिर्फ पारिवारिक रिश्तों को कटघरे में खड़ा कर दिया है, बल्कि समाज और कानून व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। यहां एक नवविवाहित महिला ने अपने ससुर, जो कि एक रिटायर्ड असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ACP) हैं, पर यौन उत्पीड़न और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
महिला की ओर से दी गई पुलिस शिकायत में न सिर्फ ससुर, बल्कि उसके पति और सास को भी आरोपी बनाया गया है। पीड़िता का दावा है कि उसका पति बच्चा पैदा करने में असमर्थ है, और ये बात पूरे परिवार को पहले से पता थी।
“ससुर के साथ संबंध बनाओ और बच्चा पैदा करो” Pune News
महिला ने शिकायत में बताया कि जब उसने पति की कमजोरी को लेकर इलाज या किसी और विकल्प की बात की, तो उसके पति और सास ने उसे हैरान करने वाला सुझाव दिया, “अपने ससुर के साथ संबंध बनाओ, ताकि बच्चा हो सके।”
महिला का कहना है कि उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और उसके सामने बार-बार बच्चा पैदा करने का बहाना देकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला गया।
हनीमून पर हुआ सच्चाई का खुलासा
महिला और उसका पति कुछ महीनों पहले शादी के बाद हनीमून पर महाबलेश्वर गए थे। वहां महिला ने पहली बार अनुभव किया कि पति के साथ शारीरिक संबंध नहीं बन पाए। बाद में पति ने खुद माना कि वो नपुंसक हैं।
इसके बाद जब महिला ने इस बारे में परिवार से बात की, तो किसी ने न डॉक्टर से सलाह ली, न किसी इलाज की पहल की उल्टा सास और पति ने उस पर ससुर के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाया।
“बिना इजाजत कमरे में घुसता था ससुर”
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने ये भी बताया कि उसका ससुर बिना पूछे उसके कमरे में आ जाता था। अकेले पाकर वह उस पर अश्लील बातें करता और बच्चा पैदा करने के नाम पर छूने की कोशिश करता।
महिला ने कहा कि यह कोई एक-दो बार की बात नहीं थी, बल्कि बार-बार ऐसा होता रहा। जब उसने इसका विरोध किया, तो सास और पति ने उल्टा उसे ही दोषी ठहराना शुरू कर दिया।
पुलिस ने दर्ज किया केस
महिला की शिकायत के बाद पुणे पुलिस ने पूर्व ACP, उनके बेटे (महिला के पति) और सास के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है।
अभी तक आरोपी परिवार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।