Punjab Drug Smuggling: पंजाब की मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार भले ही नशे के खिलाफ बड़े-बड़े दावे कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है। नाभा के मडोर गांव से हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो ने इस स्थिति को फिर उजागर किया। वीडियो में एक युवक खुलेआम ड्रग्स बेचते हुए और नशे के औजार दिखाते हुए नजर आया। वीडियो वायरल होते ही प्रशासन की नींद खुल गई और नाभा DSP गुरिंदर सिंह बल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सदर थाने के इंचार्ज जसविंदर सिंह खोखर और रोहटी पुल चौकी के इंचार्ज जसविंदर सिंह मंडोर गांव पहुंचे।
मडोर गांव में खुला ड्रग्स का कारोबार (Punjab Drug Smuggling)
DSP ने गांव में लोगों से बात की और पता चला कि यह कारोबार सालों से यहां जारी है। वीडियो वायरल करने वाले सुखविंदर सिंह सोनू और गांव के सरपंच ने प्रशासन से वादा किया कि अब कोई इस अवैध कारोबार में शामिल नहीं होगा। DSP गुरिंदर सिंह बल ने कहा कि उनकी नाभा में पोस्टिंग अभी-अभी हुई है और वे किसी को भी मडोर गांव में ड्रग्स बेचने की इजाजत नहीं देंगे।
हालांकि इस बीच पंजाब के हेल्थ मिनिस्टर डॉ. बलवीर पर भी सवाल उठ रहे हैं। उनके चुनाव क्षेत्र में होने के बावजूद, नशे को रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जाने पर स्थानीय लोग और युवा सुखविंदर सिंह सोनू को उम्मीद है कि मडोर जल्द ही ड्रग्स मुक्त होगा।
अमृतसर में बड़े पैमाने पर ड्रग्स तस्करी का पर्दाफाश
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार नशा-मुक्त पंजाब बनाने के अभियान के तहत अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने विदेशी हैंडलरों से जुड़े ड्रग कार्टेल के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 4.083 किलोग्राम मेथामफेटामाइन (ICE) और 1.032 किलोग्राम हेरोइन बरामद की।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बलविंदर सिंह उर्फ बिंदर (25) निवासी गाँव दाओके, नवतेज सिंह (33) निवासी गाँव माहवा और महांबीर सिंह (32) निवासी गाँव कालिया स्कात्रा शामिल हैं। आरोपियों से 2,500 रुपये, एक कार और एक एक्टिवा स्कूटर भी जब्त किया गया।
विदेशी तस्करों से संबंध
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि गिरफ्तार व्यक्ति व्हाट्सऐप के जरिए पाकिस्तान और अन्य देशों में सक्रिय तस्करों से संपर्क में थे। अमृतसर पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि बलविंदर सिंह को 35 ग्राम ICE के साथ पकड़ा गया, लेकिन पूछताछ में उसने पाकिस्तानी तस्कर से अपने संबंधों का खुलासा किया। इस खुलासे के बाद 2.042 किलोग्राम ICE अतिरिक्त बरामद हुई।
नवतेज सिंह से 40 ग्राम ICE सहित 2 किलोग्राम ICE बरामद की गई। जांच में पता चला कि वह पहले दोहा, कतर में कार्यरत था और वहां से ड्रग्स की तस्करी का काम सौंपा जाता था। वहीं महांबीर सिंह से 1.032 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई, जो ड्रोन के जरिए पाकिस्तान स्थित तस्कर से डिलीवरी ले रहा था।
कानूनी कार्रवाई
इन घटनाओं के संबंध में तीन अलग-अलग FIR दर्ज की गई हैं। अमृतसर पुलिस ने यह कार्रवाई NDPS एक्ट की धारा 21-सी, 22-बी, 22-सी और अन्य संबंधित धाराओं के तहत की है।
नशा-मुक्त पंजाब की दिशा में कदम
मडोर गांव और अमृतसर में हुई कार्रवाई यह दिखाती है कि राज्य प्रशासन नशा-मुक्त पंजाब बनाने के लिए बहु-स्तरीय कार्रवाई कर रहा है। हालांकि जमीनी हकीकत अभी चुनौतीपूर्ण बनी हुई है। स्थानीय लोग और प्रशासन अब दोनों मिलकर यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि नशे का कारोबार पूरी तरह खत्म हो और पंजाब युवाओं के लिए सुरक्षित और ड्रग्स मुक्त राज्य बने।









