Raj Homes PG controversy: नोएडा सेक्टर-62 के राज होम्स PG का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छात्रा पर महिला PG ऑपरेटर द्वारा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। वीडियो में दिख रही लड़की का नाम अनामिका बताया जा रहा है, जो अपने सिक्योरिटी डिपॉज़िट की मांग कर रही थी। लेकिन पैसे लौटाने के बजाय PG ऑपरेटर ने उस पर हाथ उठा दिया।
वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि महिला ऑपरेटर अनामिका को थप्पड़ मारती है और जब वह PG से बाहर निकलने की कोशिश करती है, तो उसका रास्ता रोक लिया जाता है। बाहर खड़ा एक लड़का, जो वीडियो बना रहा था और अनामिका का दोस्त बताया जा रहा है, बार-बार उसे बाहर आने के लिए कहता है, लेकिन उसे बाहर निकलने नहीं दिया जाता।
Hooliganism by the female PG operator at Raj Homes PG in Noida Sector-62!
Assaulted a young woman who went to demand her security money back.
pic.twitter.com/hUhfngzMr7— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 19, 2025
इतना ही नहीं, PG ऑपरेटर वीडियो बनाने वाले लड़के को भी धमकी देते हुए कहती दिखाई देती है कि “पुलिस बुला लो”, जैसे उनके लिए ये कोई बड़ी बात ही नहीं हो। वीडियो देखने के बाद ये साफ़ महसूस होता है कि PG ऑपरेटर को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है।
यह घटना गंभीर अपराध की श्रेणी में आती है (Raj Homes PG controversy)
जानकारी के मुताबिक, यह मामला नॉन-बेलेबल ऑफेंस के तहत आता है। यह IPC की कई गंभीर धाराओं 324, 341, 354, 506 के साथ-साथ U.P. BNS एक्ट की संबंधित धाराओं के अंतर्गत दंडनीय है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार नोएडा पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
लोगों में गुस्सा, सोशल मीडिया पर फूटा रोष
वहीं, वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने इसे शर्मनाक और अस्वीकार्य बताया। एक यूज़र ने कमेंट किया, “शर्मनाक! एक लड़की अपने ही सिक्योरिटी पैसे मांग रही थी, और उस पर हमला करना गुंडागिरी से कम नहीं। ऐसे PG तुरंत बंद होने चाहिए और आरोपी पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। महिलाओं की सुरक्षा कोई मज़ाक नहीं है।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “लड़की ने कौन सी गलत बात कर दी? पैसे वापस मांगना अपराध है क्या? ऊपर से उसे बाहर भी नहीं निकलने दिया जा रहा। ऐसे लोगों को पुलिस को सबक सिखाना चाहिए।”
PG के ऑनलाइन रिव्यू भी बताते हैं असली हालात
इतना ही नहीं, जब मैंने इस PG की वेबसाइट और गूगल रिव्यू देखें, तो वहां भी स्थिति कुछ बेहतर नहीं मिली। कई यूज़र्स ने पहले से ही PG को लेकर गंभीर शिकायतें की थीं।
राहुल राउत ने रिव्यू में लिखा, “यहाँ मत रहना। बहुत गंदा है, न खाना अच्छा है और न सिक्योरिटी पैसे वापस मिलते हैं। लोग लगातार बीमार पड़ते हैं। इन्हें सिर्फ पैसे से मतलब है।”
एक और यूज़र शिवांग शर्मा ने लिखा, “मैंने यहाँ 1 महीने रहा था, ये सबसे खराब PG है। यहाँ के लोग आख़िर में सिक्योरिटी पैसे नहीं लौटाते। खाने की क्वालिटी बहुत घटिया है और सामान भी बहुत कमज़ोर।“
इन रिव्यूज़ से साफ़ है कि यह कोई पहली बार का मामला नहीं है। कई लोगों ने पहले भी इस PG की खराब सुविधाओं, पैसे न लौटाने और स्टाफ के व्यवहार को लेकर शिकायत की है।
नोएडा पुलिस से कार्रवाई की मांग
सोशल मीडिया पर लगातार टैग किए जाने के बाद लोग उम्मीद कर रहे हैं कि नोएडा पुलिस जल्द से जल्द FIR दर्ज कर PG ऑपरेटर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। क्योंकि वीडियो में दिख रहा व्यवहार सिर्फ मारपीट नहीं, बल्कि धमकी, गलत तरीके से रोकना और महिला के साथ दुर्व्यवहार जैसे कई गंभीर अपराधों के दायरे में आता है।
बता दें, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले पर तुरंत ध्यान दिया और पीड़िता से बात कर स्थिति की जानकारी ली। एसीपी ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी पीजी संचालिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच में सामने आया कि यह विवाद सिक्योरिटी डिपॉज़िट और पैसे के लेन-देन को लेकर है, जिसे लेकर पुलिस वर्तमान में गहनता से पड़ताल कर रही है।
