Rajasthan: जोधपुर में दिल दहला देने वाली वारदात, 6 हिस्सों में कटा मिला ब्यूटीशियन का शव

Jodhpur Beautician murder
Source: Google

आज के समय में शव को काटकर वारदात को अंजाम देने के मामले काफी बढ़ रहे हैं। हर साल 2-4 खबरें ऐसी सामने आती हैं, जहां आरोपी पीड़ित की हत्या कर उसके शव को टुकड़ों में काट देता है और उसके बाद उन्हें या तो फ्रीजर में रख देता है या फिर कहीं दफना देता है। ऐसा ही एक मामला (Rajasthan) राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur crime) में देखने को मिला है। इस खौफनाक घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। दरअसल, पुलिस को दो दिन पहले लापता हुई 50 वर्षीय अनीता चौधरी के शव के 6 टुकड़े मिले हैं। आरोपी के घर के पास एक गहरे गड्ढे से प्लास्टिक की थैलियों में उसके शव के टुकड़े बरामद हुए। पुलिस को शक है कि इस घटना के पीछे गुल मोहम्मद नाम के शख्स का हाथ है, जिसकी तलाश जारी है।

और पढ़ें: Delhi: चाचा-भतीजे की आखिरी रात बन गई ये दिवाली, घर के बाहर चली गोलियां, दो की मौत एक घायल, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर

आरोपी की पत्नी ने खोला राज- Jodhpur Beautician murder case

खबरों की मानें तो, अनीता चौधरी 27 अक्टूबर से लापता है। उसके पति मनमोहन चौधरी ने सरदारपुरा थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस को अनीता का फोन गुल मोहम्मद से बातचीत करते हुए मिला। इसके बाद पुलिस ने गुल मोहम्मद के गंगाना गांव स्थित घर पर छापा मारा। गहन पूछताछ के बाद गुल मोहम्मद की पत्नी ने आखिरकार अनीता की हत्या और उसके शव को घर के पीछे दफनाने की बात कबूल कर ली।

Jodhpur Beautician murder
Source: Google

12 फीट के गड्ढे में मिला ब्यूटीशियन का शव

एडीसीपी निशांत भारद्वाज की कमान में पुलिस दस्ते ने जेसीबी की मदद से 12 फीट गहरा गड्डा खोदा, जिसमें से प्लास्टिक की थैलियों में शव के अंग मिले। जांच के अनुसार शव छह टुकड़ों में बंटा हुआ था। पोस्टमार्टम के लिए शव को एम्स के शवगृह में रखवा दिया गया है।

ये है पूरा मामला

आजतक की स्टोरी के अनुसार, आरोपी गुल मोहम्मद की दुकान अनीता चौधरी के ब्यूटी पार्लर के समान ही टावर में स्थित थी, जहाँ संयोग से उन दोनों की पहली मुलाक़ात हुई थी। 28 अक्टूबर को अनीता अपने ब्यूटी पार्लर से आखिरी बार बाहर निकली; वह फिर कभी घर नहीं लौटी। उसके पति मनमोहन ने उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। सीसीटीवी टेप में अनीता को एक कार में जाते हुए देखा गया था, और ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि वे गंगाना गांव में पहुँच गए थे।

Jodhpur Beautician murder
Source: Google

आरोपी की तलाश जारी

फिलहाल, पुलिस ने आरोपी की पत्नी को हिरासत में ले लिया है, जबकि गुल मोहम्मद की तलाश शहर भर में की जा रही है। चूंकि आरोपी ने अपने घर के पास ही गड्ढा खोद रखा था, इसलिए पुलिस का दावा है कि हत्या की साजिश पहले से ही रची गई थी। अनीता के बेटे ने आरोप लगाया है कि गुल मोहम्मद ने उसकी मां को धोखा देकर उसकी हत्या कर दी (Jodhpur beautician found dead)। अपराधियों की तलाश में पुलिस (Jodhpur police) पूरे जोधपुर में छापेमारी कर रही है।

और पढ़ें: पहले सलमान, फिर पापू यादव, अब अभिनव अरोड़ा! क्या लॉरेंस गैंग सबको धमका रहा है या छोटे-मोटे गैंगस्टर ले रहे हैं मौज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here