Surat Crime News: गुजरात के सूरत से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। वीडियो में मध्य प्रदेश के सीधी जिले के एक युवक के साथ अमानवीय बर्ताव किया गया है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक को चाकू की नोंक पर धमकाया जा रहा है, उससे तलवे चटवाए जा रहे हैं, और उसे मारपीट कर माफी मांगने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया है।
“भोला भाई” के नाम पर धमकाया गया युवक- Surat Crime News
पीड़ित युवक की पहचान 26 वर्षीय सुधीर पांडेय के रूप में हुई है, जो मध्य प्रदेश के सीधी जिले के ग्राम नकझर खुर्द का रहने वाला है। परिजनों के अनुसार, सुधीर सूरत में नौकरी करने गया था, जहां एक व्यक्ति, जिसे लोग “भोला भाई” के नाम से जानते हैं, ने उसे धमकाया और उसकी वीडियो रिकॉर्ड कर ली।
परिवार ने बताया कि 4 नवंबर की रात यह वीडियो सुधीर के ही व्हाट्सऐप और फेसबुक स्टेटस पर दिखाई दिया। उसी रात के बाद से उसका मोबाइल फोन बंद हो गया और अब तक उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया है। परिजनों को आशंका है कि उसके साथ कोई बड़ी अनहोनी हो गई है।
वीडियो में गिड़गिड़ाता नजर आया सुधीर
वायरल वीडियो में सुधीर की हालत बेहद दयनीय नजर आ रही है। वह बार-बार ‘भोला भाई’ से रहम की भीख मांगते हुए कहता दिख रहा है,
“भोला भाई, मुझे माफ कर दो… अब कभी गलती नहीं होगी… छोड़ दो, अब कभी सूरत नहीं आऊंगा।”
उसकी आवाज में डर और दर्द दोनों साफ झलकते हैं। वीडियो देखकर यह समझना मुश्किल नहीं कि उस पर किस हद तक दबाव बनाया गया।
परिवार में मचा हाहाकार, मां नेत्रहीन, पिता रो-रोकर बेहाल
सुधीर के पिता महेश पांडेय ने बताया कि उनका बेटा सूरत की एक कंपनी में काम करता था और वही घर का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। सुधीर की मां कमला पांडेय नेत्रहीन हैं और पूरे परिवार का सहारा सिर्फ सुधीर ही था।
पिता ने कहा, “जब वीडियो देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई। अब तक न उसका फोन लग रहा है, न कोई खबर मिल रही है। हमें डर है कि कहीं उसके साथ कुछ गलत न हुआ हो।”
परिवार लगातार प्रशासन और पुलिस से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।
वीडियो के बाद से रहस्यमय तरीके से गायब सुधीर
वीडियो वायरल होने के बाद से सुधीर का कोई अता-पता नहीं है। न तो उसका फोन चालू है और न ही किसी ने उसे देखा है। परिजनों ने सूरत पुलिस और मध्य प्रदेश पुलिस दोनों से लिखित शिकायत की है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि वीडियो की लोकेशन और टाइमिंग ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।
सोशल मीडिया पर गुस्सा, इंसाफ की मांग तेज
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा है। कई यूज़र्स ने गुजरात और मध्य प्रदेश की पुलिस से सुधीर को जल्द ढूंढने और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है।
फिलहाल जांच जारी, परिवार की आंखें टिकी पुलिस पर
यह मामला अब सिर्फ एक वीडियो का नहीं, बल्कि इंसानियत की सीमा लांघ जाने का प्रतीक बन गया है। सुधीर पांडेय के परिवार को अब सिर्फ एक उम्मीद है कि उनका बेटा सुरक्षित मिले और “भोला भाई” जैसे लोगों को कानून सख्त सजा दे।
और पढ़ें: Delhi Crime News: कहां गायब हो रही हैं दिल्ली की बेटियां? हर दिन 41 महिलाएं और बच्चियां लापता

