Swami Chaitanyananda Case: खुद को आध्यात्मिक गुरु बताने वाला स्वामी चेतान्यानंद उर्फ पार्थ सारथी अब एक बड़े सेक्स रैकेट का मास्टरमाइंड बनकर सामने आया है। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद इस बाबा के काले कारनामों की परतें एक-एक कर खुल रही हैं। शुरू में पूछताछ के दौरान बाबा गोलमोल जवाब देता रहा, लेकिन उसके मोबाइल से मिली व्हाट्सऐप चैट्स ने सारी सच्चाई सामने ला दी। इन चैट्स में सिर्फ महिलाओं को बहलाने की बातें नहीं हैं, बल्कि विदेशों तक लड़कियां सप्लाई करने की प्लानिंग और डील्स के भी सबूत मिले हैं।
दुबई के शेख के लिए लड़की मांगता था बाबा- Swami Chaitanyananda Case
सबसे चौंकाने वाला खुलासा उस चैट से हुआ जिसमें बाबा ने एक महिला से साफ लिखा कि “दुबई का एक शेख सेक्स पार्टनर चाहता है, तुम्हारी कोई अच्छी दोस्त है?” पुलिस को यह देखकर झटका लगा, क्योंकि इससे साफ हो गया कि बाबा सिर्फ महिलाओं को फुसलाता ही नहीं था, बल्कि उन्हें विदेश भेजने और देह व्यापार में धकेलने का काम भी करता था। जब लड़की ने मना किया, तो उसने दबाव बनाने की कोशिश भी की — “तुम्हारी कोई क्लासमेट या जूनियर हो तो बताओ”।
चैट्स में दिखा असली चेहरा
पुलिस के हाथ लगे चैट्स में बाबा की बातचीत का लहजा बेहद आपत्तिजनक और परेशान करने वाला है। वह लड़कियों को लगातार ‘बेबी’, ‘स्वीटी’, ‘बेबी डॉल’ जैसे शब्दों से पुकारता और उनका मानसिक रूप से पीछा करता दिखता है। कई चैट्स में उसने एक ही लड़की को दिन-रात मैसेज कर परेशान किया — “बेबी”, “तुम मुझसे नाराज़ क्यों हो”, और “बेबी…बेबी…बेबी” जैसी लाइनें उसकी मानसिकता की पोल खोलती हैं।
लड़कियों को हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश
जांच में यह भी सामने आया है कि बाबा युवतियों को हनीट्रैप में फंसाने के लिए इस्तेमाल करता था। एक मामले में उसने एक लड़की को किसी लड़के के साथ अंतरंग तस्वीरें खिंचवाने को कहा ताकि उस युवक को ब्लैकमेल किया जा सके। इसके बदले में उसने लड़की को पैसे भी दिए थे। यही नहीं, उसने कई लड़कियों को अल्मोड़ा और अन्य जगहों पर भेजा, जिससे लगता है कि उसका नेटवर्क राज्य तक सीमित नहीं बल्कि देशभर में फैला हुआ था।
बाबा की फरारी और लंदन कनेक्शन
गिरफ्तारी से पहले फरार रहने के दौरान बाबा लंदन का एक व्हाट्सऐप नंबर इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस को शक है कि वह इस नंबर से लगातार लड़कियों के संपर्क में बना हुआ था। जब किसी लड़की ने उसे ब्लॉक किया, तो वह नए-नए नंबरों से फिर संपर्क करने की कोशिश करता रहा। मोबाइल से काफी चैट डिलीट की गई थीं, लेकिन रिकवरी के बाद जो बातें सामने आईं, वे बेहद चौंकाने वाली थीं।
सीसीटीवी से करता था लड़कियों की निगरानी
बाबा के मोबाइल में HIK Vision नाम की एक ऐप भी मिली है, जिससे यह साफ हुआ कि आश्रम के सारे सीसीटीवी कैमरे सीधे उसके फोन से जुड़े थे। इसका मतलब यह कि आश्रम में कौन, कब, कहां जा रहा है इसकी जानकारी बाबा को हर पल रहती थी। वो लड़कियों की गतिविधियों पर नजर रखता और मौका देखकर उन्हें अपने कमरे में बुलाता।
झूठे वादों और महंगे गिफ्ट्स का जाल
इतना ही नहीं, बाबा ने लड़कियों को अपने जाल में फंसाने के लिए झूठे सपने और महंगे तोहफों का इस्तेमाल किया। उसके पास से महंगे गहने, घड़ियां और ब्रांडेड चश्मे के बिल मिले हैं, जो उसने लड़कियों को गिफ्ट किए थे। साथ ही, उसने कई युवतियों से उनके रिज्यूमे भी मंगवाए थे। पुलिस को शक है कि वो एयरहोस्टेस की नौकरी का झांसा देकर लड़कियों को बहलाता था और बाद में उन्हें अपने रैकेट में शामिल कर लेता था।
धार्मिक चोले की आड़ में सेक्स रैकेट
अब तक की जांच में यह स्पष्ट हो चुका है कि बाबा स्वामी चेतान्यानंद ने अपने धार्मिक चोले और स्कूल/आश्रम की आड़ में एक बड़ा सेक्स रैकेट खड़ा कर रखा था। उसका नेटवर्क सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि खाड़ी देशों तक फैला हुआ था। फिलहाल पुलिस चैट्स, मोबाइल डेटा और अन्य दस्तावेजों की गहराई से जांच कर रही है और अंदेशा है कि आने वाले दिनों में इस मामले से जुड़े और भी कई बड़े चेहरे सामने आ सकते हैं।