Swargate Bus Stand rape accused arrest: स्वारगेट बस स्टैंड पर रेप का आरोपी गिरफ्तार, खेत में छिपा मिला हिस्ट्रीशीटर गाडे

Swargate Bus Stand rape accused arrest
Source: Google

Swargate Bus Stand rape accused arrest: पुणे के स्वारगेट बस अड्डे पर युवती से बलात्कार करने वाले दत्तात्रेय रामदास गाडे को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को शिरूर तहसील के एक खेत से देर रात करीब 1:30 बजे पकड़ा गया। गाडे की तलाश में पुलिस ने 13 टीमें गठित की थीं, और उसकी सूचना देने वाले के लिए 1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। आज उसे पुणे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

और पढ़ें: Pune Bus Rape Case: पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड पर युवती से दुष्कर्म, आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे हुआ गिरफ्तार

कैसे पकड़ा गया आरोपी? (Swargate Bus Stand rape accused arrest)

गाडे वारदात के बाद से फरार था और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी शिरूर तालुका के गुनात गांव में एक खेत में छिपा हुआ था। गुरुवार रात करीब 12 बजे, गाडे ने गांव के एक घर पर दस्तक दी और पानी मांगा। भूख लगने के कारण, पानी पीने के बाद वह खाना तलाशने के लिए गांव में इधर-उधर भटकने लगा। उसी समय एक मुखबिर ने पुलिस को उसकी लोकेशन की सूचना दी। डीसीपी निखिल पिंगले के निर्देश पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। पुलिस की टीम ने ड्रोन और डॉग स्क्वाड की मदद से खेत में सर्च ऑपरेशन चलाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Swargate Bus Stand rape accused arrest
Source: Google

कौन है दत्तात्रेय रामदास गाडे?

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गाडे एक कुख्यात अपराधी है, जिसके खिलाफ पुणे और आसपास के जिलों में चोरी, डकैती और चेन-स्नैचिंग जैसे आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

  • 2019 से जमानत पर बाहर था और इस दौरान भी कई अपराधों में शामिल रहा।
  • हाल ही में 2024 में भी उसके खिलाफ चोरी का एक मामला दर्ज किया गया था।
  • स्वारगेट बस स्टैंड पर बलात्कार की इस घटना के बाद पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया था।
Swargate Bus Stand rape accused arrest
Source: Google

क्या था पूरा मामला?

पुणे का स्वारगेट बस अड्डा महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) का सबसे व्यस्त डिपो है। मंगलवार सुबह 5:45 बजे, पीड़िता फलटण जाने के लिए बस स्टैंड पर अपनी बस का इंतजार कर रही थी। तभी गाडे ने उसे “दीदी” कहकर बातचीत में उलझा लिया और बताया कि फलटण की बस दूसरी जगह खड़ी है। आरोपी उसे बहला-फुसलाकर बस अड्डे के एक कोने में खड़ी खाली “शिव शाही” एसी बस में ले गया। बस की लाइटें बंद थीं, जिससे युवती को अंदर जाने में संदेह हुआ, लेकिन गाडे ने उसे भरोसा दिलाया कि यही बस सतारा जाएगी। जैसे ही वह बस में चढ़ी, गाडे ने बस के अंदर ही उसके साथ बलात्कार किया और फिर मौके से फरार हो गया।

महाराष्ट्र सरकार का बड़ा ऐलान

इस घटना के बाद महिला सुरक्षा को लेकर महाराष्ट्र सरकार और पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हुए। घटना की गंभीरता को देखते हुए, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने की बात कही।

महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने घोषणा की कि 15 अप्रैल 2025 तक MSRTC डिपो में खड़ी सभी कबाड़ बसों को हटा दिया जाएगा। सभी किराए की बसों सहित 15,000 बसों में GPS, पैनिक बटन और CCTV कैमरे लगाने की योजना है। MSRTC में तैनात 2,700 सुरक्षा गार्डों की संख्या बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है, जिसमें महिला गार्डों की संख्या 15-20% तक बढ़ाई जा सकती है।

अब आगे क्या?

गाडे की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब चार्जशीट तैयार करने और मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने की प्रक्रिया में जुटी है। महाराष्ट्र सरकार ने यह भी संकेत दिया है कि आरोपी को मृत्युदंड दिलाने के प्रयास किए जाएंगे।

और पढ़ें: Agra TCS Manager Suicide Case: “पापा… मम्मी… सॉरी!” – आगरा में IT मैनेजर ने की आत्महत्या, अतुल सुभाष जैसा केस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here