Tamil Actor S Srinivasan Arrested: तमिल फिल्मों में अपनी कॉमिक टाइमिंग और अतरंगी किरदारों के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता एस. श्रीनिवासन, जिन्हें लोग ‘पावरस्टार’ के नाम से जानते हैं, अब विवादों में बुरी तरह फंस चुके हैं। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने उन्हें एक बड़े लोन फ्रॉड मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उन्हें चेन्नई के वानगरम इलाके से पकड़ा।
1000 करोड़ का झांसा, 5 करोड़ की ठगी- Tamil Actor S Srinivasan Arrested
पूरा मामला साल 2010 में शुरू हुआ, जब ब्लू कोस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड नाम की कंपनी को कुछ लोगों ने 1000 करोड़ रुपये का लोन दिलाने का भरोसा दिलाया। इसमें चार सलाहकार – हेनरी लालरेमसांगा, दीपक बंगा, अनिल वर्श्नेय और रामानुज मुव्वला शामिल थे। इन लोगों ने कंपनी को बताया कि अगर लोन नहीं दिलवा पाए तो 30 दिन में पूरे पैसे लौटा दिए जाएंगे।
बाद में इन सलाहकारों ने कंपनी की मुलाकात एस. श्रीनिवासन से करवाई, जिन्होंने खुद को बाबा ट्रेडिंग कंपनी का मालिक बताया और कहा कि वे लोन दिलवा सकते हैं। इस विश्वास के आधार पर कंपनी ने 5 करोड़ रुपये उन्हें दे दिए, वो भी सिर्फ स्टैंप पेपर खरीदने के नाम पर। लेकिन ना लोन मिला और ना ही पैसे वापस आए।
पैसा हड़पने की पूरी प्लानिंग थी
जांच में साफ हुआ कि यह कोई सामान्य धोखाधड़ी नहीं थी, बल्कि एक सुनियोजित साजिश थी। 5 करोड़ रुपये पहले बाबा ट्रेडिंग कंपनी के खाते में गए, फिर वहां से सीधे श्रीनिवासन और उनकी पत्नी के खातों में ट्रांसफर हुए। 50 लाख रुपये उन्होंने नकद निकाल लिए, जबकि बाकी रकम फिक्स्ड डिपॉजिट में डाल दी।
पुलिस जब सबूत मांगने पहुंची, तो श्रीनिवासन कोई भी ऐसा दस्तावेज नहीं दिखा पाए जिससे यह साबित हो सके कि स्टैंप खरीदे गए थे।
पहले भी घोषित हो चुके हैं ‘अपराधी’
यह पहली बार नहीं है जब श्रीनिवासन पर इस तरह के आरोप लगे हैं। 2013 में उन्हें इस मामले में अंतरिम ज़मानत मिली थी, जिसमें उन्होंने 10 करोड़ रुपये लौटाने का वादा किया था। लेकिन उन्होंने केवल 3.5 लाख रुपये ही लौटाए। इसके बाद वे फरार हो गए।
इसके बाद, 2016 में उन्हें पहली बार अदालत ने ‘अपराधी’ घोषित किया। फिर 2017 में गिरफ्तार हुए और 2018 में दोबारा ज़मानत के बाद फिर से लापता हो गए। पुलिस का कहना है कि चेन्नई में उनके खिलाफ ऐसी ही धोखाधड़ी से जुड़े 6 और केस दर्ज हैं।
फिल्मी दुनिया से लेकर जेल तक का सफर
एस. श्रीनिवासन ने अब तक 10 से ज्यादा तमिल फिल्मों में काम किया है। वे कॉमेडी और सैटायर रोल्स के लिए खासे मशहूर रहे हैं। फिल्मी दुनिया में ‘पावरस्टार’ के नाम से पहचान बनाई, लेकिन अब उनका नाम आर्थिक अपराधों में शामिल हो गया है।
उनकी गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर लोग हैरानी जता रहे हैं कि एक अभिनेता जो हंसी और मनोरंजन के लिए जाना जाता था, वो इस तरह के गंभीर अपराध में शामिल हो सकता है।
फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में, आगे की पूछताछ जारी
दिल्ली पुलिस अब इस पूरे मामले की और भी गहराई से जांच कर रही है। इस बात की भी पड़ताल हो रही है कि क्या इस धोखाधड़ी में और लोग भी शामिल हैं या नहीं। साथ ही श्रीनिवासन की पत्नी की भूमिका की भी जांच हो रही है क्योंकि पैसों का एक बड़ा हिस्सा उनके खाते में भी गया था।
अभी के लिए श्रीनिवासन पुलिस रिमांड में हैं और आगे की पूछताछ में कई और खुलासे होने की उम्मीद है।