अजमेर रेलवे स्टेशन पर 11 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले दरिंदे को मासूम पर नहीं आई दया, जबड़ा और नाक की हड्डी तोड़ी

0
4
Ayodhya Rape Case Rape News
Source: Google

अजमेर रेलवे स्टेशन पर तीन दिन पहले 11 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले ने नया मोड़ ले लिया है जो काफी भयावह और मानवता को शर्मसार करने वाला है। दरअसल, दुष्कर्म की शिकार बच्ची करीब दो दिन से बोल नहीं पा रही है। बच्ची के शरीर पर इतनी गंभीर चोटें आई हैं कि वो ठीक से होश में नहीं आ पा रही है। पुलिस लगातार बच्ची से बयान लेने की कोशिश कर रही है लेकिन वो फिलहाल कुछ भी बोलने में असमर्थ है। बच्ची के जबड़े और नाक पर गंभीर चोटे हैं और प्राइवेट पार्ट्स पर घाव हैं। उसका जेएलएन अस्पताल में इलाज चल रहा है। मूल रूप से एमपी का रहने वाला परिवार बच्ची को लेकर अस्पताल में मौजूद है। मामले की जांच अजमेर की जीआरपी थाना पुलिस कर रही है। एसपी जीआरपी राम मूर्ति जोशी खुद मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

और पढ़ें: इंस्टाग्राम पर दोस्ती, होटल में रेप और फिर पीड़िता ने की आत्महत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

मध्य प्रदेश से अजमेर आया था पीड़ित परिवार

खबर के अनुसार एमपी से आया परिवार पंद्रह दिन पहले एमपी से चला था और अजमेर आया था और यहां उसने जियारत की थी। बकरीद के अगले दिन उनकी ट्रेन थी और ट्रेन के इंतजार में परिवार अजमेर में रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर चार और पांच के बीच बैठा था। रात करीब नौ बजे परिवार के ज्यादातर सदस्य सोने चले गए थे। इस दौरान बच्ची भी अपनी दादी और माता-पिता के बीच सो रही थी। रात करीब ढाई बजे वह अचानक लापता हो गई। कुछ देर बाद जब उसके पिता की नींद खुली तो उन्होंने जीआरपी को इसकी सूचना दी। बच्ची पास में खड़ी ट्रेन की एक बोगी में बेहोशी की हालत में मिली। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके चेहरे और प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोट के निशान थे।

ट्रेन में की मासूम से दरिंदगी

जांच के बाद पुलिस ने फुलेरा के 30 वर्षीय युवक को पकड़ा। उससे पूछताछ की जा रही है। उसने दावा किया कि वह फुलेरा में उतरने के बजाय शराब के नशे में अजमेर स्टेशन पर पहुंचा था। जब ट्रेन 2:30 बजे रुकी, तो लड़की आगे की सीट पर बैठी और इधर-उधर देखने लगी। आरोपी ने उसे इशारा करके अपने पास बुलाया और फिर उसे खाली ट्रेन में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी बार-बार अपना बयान बदल रहा है। वहीं गंभीर चोट लगने की वजह से लड़की फिलहाल बयान दर्ज कराने की हालत में नहीं है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिया गया युवक मजदूर है और मकान निर्माण का काम करता है। उसकी मोबाइल लोकेशन और अन्य साक्ष्य बोगी में ही मिले हैं। इस घटना के बाद से परिवार पूरी तरह सदमे में है।

और पढ़ें: सिरफिरे आशिक ने बीच सड़क पर की अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या, भीड़ देखती रही तमाशा 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here