हाय रे ये बेरोजगारी! खिलौने की पिस्टल से करने चली थी लूटपाट, बेरोजगार लड़की अपनी साजिश में हुई नाकाम

0
7
The unemployed girl tried to commit robbery using a toy pistol but her plan failed
Source: Google

‘द इंडिया एम्प्लॉयमेंट रिपोर्ट 2024’ के अनुसार, पिछले 20 सालों में भारत में युवाओं में बेरोजगारी करीब 30 फीसदी बढ़ी है। इस बेरोजगारी के कारण कुछ युवा अपनी जिंदगी की जंग हार जाते हैं, वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो मेहनत करने की बजाय गलत कामों की तरफ बढ़ने लगते हैं। ऐसा ही एक मामला दिल्ली में देखने को मिला है। यहां एक महिला बेरोजगारी से इतनी परेशान हो गई कि उसने अपने पड़ोस में रहने वाली एक अमीर महिला के घर लूटने की योजना बना ली। यह हैरान कर देने वाला मामला दिल्ली के छावला इलाके से सामने आया है। दरअसल सिविल डिफेंस की नौकरी छूटने के बाद महिला ने पड़ोसन के यहां लूटपाट की योजना बनाई। आरोपी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए ‘कूरियर बॉय’ का भेष बना रखा था। लूट में असफल होने के बाद वह फरार हो गई, लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए उसकी पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

और पढ़ें: फिर हुई पोर्श कांड जैसी वारदात, कार चालक ने स्कूटर को मारी टक्कर और फिर शुरू की मारपीट 

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान छावला के सोमेश विहार निवासी 38 वर्षीय रेखा कुमारी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल खिलौना पिस्तौल और अन्य सामान बरामद कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि 23 मई को छावला इलाके में चंद्रकांता नाम की एक महिला पर हमला कर लूटपाट की कोशिश का मामला सामने आया था। पीड़ित महिला चंद्रकांता ने पुलिस को बताया कि एक शख्स कुरियर बॉय बनकर उसके पास आया था। उसने पीड़िता को पेन लेने के लिए घर के अंदर भेज दिया और खुद भी अंदर आ गया। बाद में अचानक आरोपी ने पिस्तौल की बट से उस पर हमला कर दिया। शोर सुनकर जब पड़ोसी आए तो आरोपी मौके से फरार हो गया। चंद्रकांता को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके बयान पर पुलिस ने लूटपाट की कोशिश का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घर में अकेली थी पीड़ित महिला

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने बताया कि रेखा के घर के बगल में एक अमीर परिवार रहता है। उस परिवार की एक महिला अक्सर दिन में घर में अकेली रहती थी। ऐसे में रेखा ने उसे लूटने की योजना बनाई। साजिश के तहत 23 मई को उसने कूरियर बॉय का भेष धारण किया। लोगों से अपनी पहचान छिपाने के लिए उसने अपना चेहरा तौलिए से ढका और हेलमेट पहना हुआ था। उन्होंने बताया कि रेखा ने अपने बैग में खिलौना पिस्तौल, दस्ताने, रस्सी और कपड़े रखे थे। उसके हाथ में कूरियर बैग और सिर पर छाता था। वह करीब साढ़े 11 बजे अपने पड़ोसी के घर पहुंची। वारदात को अंजाम देने में नाकाम रही रेखा ने भागने के बाद पड़ोसी के घर की सीढ़ियों पर अपने कपड़े बदले। कुछ देर बाद वह पीड़ित के घर वापस आ गई। वह वहां जमा लोगों में शामिल हो गई, ताकि किसी को उस पर शक न हो।

हालांकि, जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो आरोपी की पहचान हो गई। 24 मई को पुलिस ने आरोपी को सोमेश विहार से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी रेखा ने बताया कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रही थी, इसलिए उसने यह कदम उठाया।

और पढ़ें: आगरा की मस्जिद में खून से लथपथ मिली महिला की लाश का सच आया सामने, फैलाई जा रही थी झूठी अफवाह 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here