Who is Qadir: कुख्यात बदमाश कादिर को पकड़ने गई पुलिस, भीड़ ने किया हमला, सिपाही की हुई मौत

Who is Qadir criminal
source: google

Who is Qadir: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक कुख्यात अपराधी को पकड़ने गई नोएडा पुलिस की टीम पर शनिवार देर रात एक संगीन हमला हुआ। इस हमले में पुलिस का एक सिपाही सौरभ शहीद हो गया, जबकि 2 से 3 अन्य पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने घायल सिपाही को तुरंत यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बदमाश कादिर उर्फ मंटा को पुलिस ने एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुलिस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

और पढ़ें: Miss England 2024: मिस इंग्लैंड ने बीच में छोड़ा Miss World 2025 Competition, बोलीं—‘मुझे वेश्या जैसा महसूस कराया गया’

बदमाश कादिर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने मारा छापा- Who is Qadir

गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में छिपे कादिर को पकड़ने के लिए नोएडा के फेस-3 थाना पुलिस टीम रविवार (25 मई) की आधी रात के बाद साढ़े 12 बजे वहां पहुंची। कादिर पर लूट, रंगदारी, हथियार तस्करी और अन्य संगीन अपराधों के 16 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, कादिर एक हिस्ट्रीशीटर है और काफी समय से फरार था।

Who is Qadir criminal
source: google

पुलिस ने दबिश देकर कादिर को उसके घर से दबोच लिया। लेकिन जैसे ही पुलिस कादिर को लेकर गांव से बाहर निकल रही थी, उसका परिवार और कुछ समर्थक पुलिस टीम पर हमलावर हो गए। पंचायत भवन के पास छिपे बदमाशों ने पथराव शुरू कर दिया और फिर गोलीबारी भी की।

पुलिस पर फायरिंग, सिपाही सौरभ शहीद

पुलिस की तरफ से भी जवाबी फायरिंग हुई, लेकिन इस बीच गोली सिपाही सौरभ के सिर में लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सौरभ शामली जिले के रहने वाले थे और नोएडा पुलिस में तैनात थे। इस हमले में 2-3 अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।

बदमाश को एनकाउंटर में गिरफ्तार किया गया

पुलिस ने बदमाश कादिर को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, उसके साथियों की अभी भी तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि कादिर की उम्र लगभग 23 साल है और वह इलाके का एक कुख्यात अपराधी रहा है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पुलिस टीम पर हमला करने वालों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रखा है।

Who is Qadir criminal
source: google

कादिर पर दर्ज हैं कई आपराधिक मामले

कादिर के खिलाफ लूट, रंगदारी, हथियारों की तस्करी, चोरी समेत 16 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार था और पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी। इस घटना से इलाके में कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं, वहीं पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और इस तरह की घटनाओं को दोबारा नहीं होने दिया जाएगा।

और पढ़ें: Andhra Pradesh Tirupati News: 25,000 रुपये के कर्ज के लिए बेटे को रखा गिरवी, वापस लेने पहुंची मां को मिला शव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here