Woman killed her husband: इस साल ऐसे कई सनसनीखेज घटनायें सामने आई है जब किसी पत्नी ने ही अपने पति की हत्या कर दी हो, और वो भी अपना नाजायज रिश्ता छिपाने और उसे बचाये रखने के लिए। एक ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है पंजाब से, जहां 2 साल से अपने पति को धोखा देने वाली एक पत्नी ने अपना नाजायज रिश्ता छिपाने के लिए अपने पति को जहर देकर मार दिया और इस हत्या का इल्जाम उस पर न आये इसलिए इस पूरी घटना को लूटपाट के कारण हुई हत्या बताने की साजिश रची।
क्या है पूरा मामला
दरअसल पंजाब के अमृतसर की रहने वाली रुपिंदर कौर की शादी 2023 में कनाडा के रहने वाले गुरविंदर सिंह से हुई थी। जिसके बाद गुरविंदर सिंह रुपिंदर को लेकर कनाडा चला गया। दोनो खुशी खुशी अपना वैवाहिक जीवन जी रहे थे, लेकिन इसी बीच रुपिंदर की जिंदगी में हरकंवलप्रीत आ गया, और दोनो का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर शुरु हो गया। रूपिंदर की हरकतों से गुरविंदर को शक होने लगा था, लेकिन इससे पहले कि वो इसता पता लगा पाता, उसका परमिट खत्म हो गया और दोनो पति पत्नी को वापिस पंजाब डिपोर्ट कर दिया गया।
पंजाब आकर दोनो फरीदकोट में रहने लगे और अपनी जिंदगी को स्टेबल करने में लग गए, लेकिन रुपिंदर का एक्ट्रा मैरिटल अफेयर यहां भी जारी रहा। लेकिन जब गुरविंदर का शक यकीन में बदलने लगा तो उसने घर के बाहर सीसीटीवी लगवाने का फैसला किया लेकिन रूपिंदर ने उसे समझा बुझा कर कैमरा नहीं लगाने दिया, लेकिन वो ये जरूर समझ गई कि अब उसके प्यार का खेल ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं है और फिर शुरु हुई खूनी खेल का सिलसिला।
धीरे धीरे दिया जहर
रुपिंदर ने 28 नवंबर को अपने प्रेमी हरकंवलप्रीत को मिलने के लिए बुलाया था, और उसी रात उसने अपने पति गुरविंदर को थोड़ा सा जहर दे दिया था। लेकिन वो होश में था और दोनो पति पत्नी का बुरी तरह से झगड़ा हो गया। अगली सुबह रूपिंदर ने गुरविंदर को जहर देकर मार दिया। इतना ही नहीं रूपिंदर ने पूरे घर को इस तरह से बिखरा दिया कि जैसे लूटपाट हुई हो और उसी लूटपाट में गुरविंदर की हत्या कर दी गई है।
सीसीटीवी से खुला राज
पुलिस ने रूपिंदर के बयान के बाद जब जांच शुरु की तो सीसीटीवी में जो निकल कर आया उसने सबके पैरो तले से जमीन सरका दी। सीसीटीवी के मुताबिक कोई लूटपाट नहीं हुई, उसके घर पर उसका प्रेमी ही आया था, जब पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर रुपिंदर से पूछताछ शूरू की तो उसने सारा सच बता दिया। पुलिस ने रूपिंदर और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। हैरानी की बात है कि सारी खुशियां देने वाले पति को भी अवैध रिश्ते के लिए पत्नी ने मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल दोनों पुलिस की गिरफ्त में है और मामले की जांच जारी है।









