केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को बांग्लादेश पहुंचे। जहां पर उन्होंने बांग्लादेश के गृहमंत्री असदुज्जमां खान से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने आपस में सुरक्षा संबंधी मामलों को लेकर बात की। इस दौरान बांग्लादेश के गृहमंत्री असदुज्जमां खान ने आश्वासन देते हुए कहा कि वो बांग्लादेश में भारत के खिलाफ होनी वाली किसी भी तरह की आतंकी गतिविधियों के खिलाफ किसी भी तरह की ढिलाई नहीं की जाएगी।
इस बैठक के दौरान दोनों देशो ने आतंकवाद, सुरक्षा एजेंसियों के बीच सहयोग बढ़ाने, सीमा प्रबंधन, नकली मुद्रा, ड्रग और मानव तस्करी समेत सुरक्षा संबंधी मामलों को लेकर चर्चा की। इस बैठक में आंतकवाद को लेकर बांग्लादेश के गृहमंत्री असदुज्जमां खान साफ़ किया कि देश में आतंकवाद और उग्रवाद को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति है और हम आगे भी इसी नीति पर काम करेंगे।
इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि भारत ने देश में आतंकवाद और घुसपैठ रोकने के लिए हमारे सभी तरह से मदद की है। अब दोनों देश घुसपैठ संबंधी सूचनाएं भी एक-दूसरे से साझा करेंगे। इस मुलाकात में दोनों देशों ने आवाजाही को आसान बनाने पर भी जोर दिया।
जिसके तहत दोनों देशों ने संशोधित यात्रा समझौते पर हस्ताक्षर किये। जिसके तहत बांग्लादेशी स्वतंत्रता सेनानियों और वरिष्ठ नागरिकों को पांच साल की अवधि का मल्टीपल वीजा मिल सकेगा। वहीं बांग्लादेशी गृहमंत्री ने कहा कि हमने छात्रों और भारत में इलाज कराने वालों के लिए वीजा जारी करने की प्रक्रिया को सरल बनाने को लेकर भी चर्चा की।