शनिवार को दिल्ली में दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिससे इलाके में रहने वाले लोगों का दिल कांप गया है। मेट्रो स्टेशन के पास एक युवती की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। मरने वाली युवती की अब तक कोई भी पहचान नहीं की गई है। वहां मौजूद कुछ लोगों का कहना है युवती को कार से फेंका गया है। इस घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस ने मौके पर जाकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को दिल्ली में दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास खून से लथपथ युवती का शव पड़ा मिला था। शव को देखने से पता लगा कि युवती की गला रेतकर हत्या की गई है। दिल्ली के कैंट एरिया के ब्रार स्क्वायर के पास युवती को शनिवार दोपहर करीब 1 बजकर 28 मिनट पर एक शख्स ने गला रेतकर हत्या कर दी है। युवती को मारने वाला युवक फरार हो गया है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस के अनुसार युवती की उम्र 30 साल के आसपास की है। लेकिन युवती की पहचान अब तक नहीं की जा सकी गई है। पुलिस के शुरूआती जांच में यह पता चला है कि युवती को मारकर कार से फेंका गया है। साथ ही पुलिस इस मामले की पड़ताल के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज को देख रही है। युवती के हाथ में बने एक टैटू से उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पर फिलहाल पुलिस ने इस मामले से जुड़ी किसी बात पर बोलने से मना कर दिया है।