दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) जनकपुरी पश्चिम व कालकाजी मंदिर के बीच की 24.82 किलोमीटर लंबी मजेंटा लाइन का सोमवार को उद्घाटन हो गया है। इसके साथ ही आम यात्री 29 मई, मंगलवार सुबह से इस लाइन का लुप्त उठा सकेंगे। बता दें, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी सोमवार की शाम 4:30 बजे नेहरु एनक्लेव मेट्रो स्टेशन से मजेंटा लाइन के इस खंड का उद्घाटन किया है।
Subscribe our Youtube Channel: Click Here
इस लाइन के चालू होते ही हवाई अड्डे का घरेलू टर्मिनल मेट्रो नेटवर्क के दायरे अंदर आ जाएगा। इसके साथ ही इस लाइन के शुरू होने के बाद गुरुग्राम और नोएडा के बीच यात्रा के समय में 30 मिनट की कमी आ जाएगी। मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक इस लाइन के शुरू होने के बाद दिल्ली मेट्रो रेल निगम नेटवर्क की कुल लंबाई 277 किलोमीटर हो जाएगी।
10 स्टेशनों के नाम में किया गया परिवर्तन
दिल्ली सरकार से मंजूरी मिल जाने के बाद दिल्ली मेट्रो के 10 स्टेशनों के नाम में बदलाव किया गया है। खबरों के मुताबिक दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैम्पस स्टेशन को स्वतंत्रता सेनानी, सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविद के नाम पर रखा गया है। इसके साथ ही सर विश्वेशरैया मोती बाग स्टेशन के नाम को महान इंजिनियर-विद्वान की के नाम को मजबूती देने के लिए रखा गया है।
आपको बता दें, सर विश्वेश्वरैया मोती बाग मेट्रो स्टेशन जल्दी ही खुलेगा। ये दोनों स्टेशन उन 10 स्टेशनों में शामिल हैं जिनके नामों में बदलाव किया गया है। मेट्रो स्टेशनों के नाम बदलने के लिए गठित समिति ने सुझाव दिया था।
बदले हुए स्टेशनों के नाम
तुगलकाबाद- बदलकर तुगलकाबाद स्टेशन
ओखला- बदलकर हरकेश नगर ओखला
वॉयलेट लाइन पर बदरपुर- बदलकर बदरपुर बॉर्डर
मेजेंटा लाइन पर ओखला फेज 3- बदलकर ओखला एनएसआईसी
ग्रीन लाइन पर घेवरा- बदलकर घेवरा मेट्रो स्टेशन
म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन- बदलकर नजफगढ़
नजफगढ़ डिपो स्टेशन- बदलकर नांगली