नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मनरेगा के लिए नया फैसला लेते हुए कहा हैं कि अब मनरेगा से जुड़ी हर तरह की जानकारी जनता मोबाइल ऐप के जरिए प्राप्त कर सकती है, और इस ऐप के तहत योजना में हो रही किसी भी गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराई जा सकती हैं।
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने एक प्रेस कॉंफ्रेंस का आयोजन कर कहा कि सरकार ने ‘जन मनरेगा’ नाम से एक मोबाइल ऐप लांच की हैं। इस अवसर पर केन्द्रीय पेयजल आपूर्ति मंत्री रामकृपाल यादव और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
तोमर ने ग्रामीण विकास के कई कार्यक्रमों के क्रियान्वन में बेहतर प्रदर्शन वाले लोगो की सफलता के लिए 144 पुरस्कार भी प्रदान किए। बता दें कि ये पुरस्कार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, आवास योजना, मनरेगा और आधार को जॉब कार्ड्स से जोड़ने के काम में बेहतर प्रदर्शन के लिए दिए गए हैं।
किस-किस को क्या मिला
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमार ने जहां बिहार को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सर्वाधिक ग्रामीण सड़कें बनाने के लिए पुरस्कार दिया तो वहीं मध्यप्रदेश को गैर पारंपरिक तरीके से सड़क बनाने के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा हरियाणा, गुजरात और कर्नाटक को 95 प्रतिशत कार्य पूरा करने के लिए ये पुरस्कार दिए गए।
वहीं कई बैंकों, जिला कलेक्टरों आदि को भी पुरस्कार दिए गए। समारोह में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना पर मशहूर गीतकार शान के गीत का और सौ साल की वृद्धा जडिया बाई का विडियो भी दिखाया गया। आपको बता दें कि जन मनरेगा ग्रामीण विकास मंत्रालय का तीसरा मोबाइल एप है। इससे पहले केंद्र की मोदी सरकार मेरी सड़क और आवास नामक मोबाइल ऐप लांच कर चुकी हैं।